विधि विभाग द्वारा इंट्रा-डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

October 15, 2025

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में कुलपति प्रो. राम पाल सैनी के मार्गदर्शन में विधि विभाग द्वारा इंट्रा-डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विधि छात्रों को न्यायिक प्रक्रिया की व्यवहारिक समझ प्रदान करना तथा उनकी अभिव्यक्ति, विश्लेषण एवं तर्कशक्ति को प्रोत्साहित करना रहा।

प्रतियोगिता में विभाग के विभिन्न विद्यार्थियों ने भाग लिया और न्यायालय जैसी वास्तविक परिस्थितियों का अनुकरण करते हुए अपनी अधिवक्ता क्षमता का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने विधिक मुद्दों पर आधारित मुकदमे प्रस्तुत किए, युक्तिपूर्ण बहसें की और न्यायाधीशों की भूमिका निभाते हुए निर्णय भी सुनाए।

विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कुलदीप नारा ने आयोजन के सफल संचालन के लिए समस्त प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजक समिति को बधाई दी।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कुलदीप नारा पर ने कहा, "मूट कोर्ट प्रतियोगिता छात्रों के लिए अपने अदालती कौशल को विकसित करने और उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने का एक उत्कृष्ट अवसर है। हमें अपने छात्रों की प्रतिभा और कौशल पर गर्व है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि इससे उन्हें अपने अदालती कौशल को विकसित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिली।

यह मूट कोर्ट प्रतियोगिता छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रही, जिससे उन्हें न्यायिक प्रणाली को समीप से समझने और अपने व्यावसायिक कौशल को निखारने का अवसर मिला।

इस मौके पर डॉ रोहित, डॉ ललित शर्मा, डॉ शुभम सैनी, डॉ स्वेछा मलिक, डॉ पारुल आदि मौजूद रहे।

PHD Admission 2025 - 2026