विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम ने नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया

February 27, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम ने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की टीम को 26 -14 के अंको के अंतर से हराकर नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया यह प्रतियोगिता 22 से 26 फरवरी 2022 से पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में आयोजित हो रही थी इस प्रतियोगिता में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की टीम का खेल प्रदर्शन निम्नलिखित प्रकार से रहा‌ इस अवसर पर कुलगुरू चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व प्रोफेसर लवलीन मोहन कुलसचिव ने विजेता टीम मैनेजर डॉ संगीता टीम कोच चिराग को जीत पर बधाई दी प्रोफेसर सचदेवा ने बताया कि इस वर्ष करोना काल में भी सीआरएसयू के खिलाड़ियों का यह खेलों के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपलब्धि है। उन्होंने साथ के साथ चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय खेल परिषद के कार्यों की भी सराहना की इस अवसर पर सचिव खेल परिषद चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद डॉ नरेश देशवाल संदीप कृष्ण अजमेर बॉक्सिंग कोच अभिषेक कार्यालय लिपिक संदीप मोर आदि उपस्थित रहे।

PHD Admission 2025 - 2026