शारीरिक शिक्षा विभाग एवं योग विज्ञान विभाग द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं योग विज्ञान विभाग द्वारा 19 अगस्त 2025 को नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय एवं विभाग की कार्यप्रणाली, शैक्षणिक ढांचे, पाठ्यक्रम, विभागीय गतिविधियों, खेल व योग प्रशिक्षण एवं शोध के अवसरों से परिचित कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके उपरांत स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया जिसमें विभाग की परंपरा, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. कुलदीप नरवाल ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षा और योग विज्ञान न केवल करियर की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में उनकी विशेष भूमिका होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, मेहनत और निरंतर प्रयासों के महत्व को समझाया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई विशिष्ट संकाय सदस्य उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से डॉ. नरेश कुमार, डॉ. प्रवीन गहलावत, डॉ. जितेन्द्र, डॉ. रोहित, डॉ. प्रवीन, डॉ. अतुल, डॉ. वीरेन्द्र, डॉ. ज्योति एवं डॉ. मंजू सुहाग शामिल रहे। सभी ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक योजना, विभागीय नियमों, शोध एवं प्रशिक्षण की विधियों, इंटर्नशिप, करियर काउंसलिंग, खेल प्रतियोगिताओं एवं योग कार्यशालाओं की जानकारी दी।
डॉ. नरेश कुमार ने विभाग की शोध गतिविधियों एवं अकादमिक अनुशासन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
डॉ. प्रवीन गहलावत ने पाठ्यक्रम संरचना, मूल्यांकन प्रणाली एवं समय-सारणी की जानकारी दी।
डॉ. जितेन्द्र ने विद्यार्थियों को करियर निर्माण के विभिन्न अवसरों से अवगत कराया।
अन्य सभी संकाय सदस्यों ने भी अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने शिक्षकों से विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यावसायिक पहलुओं पर प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर विस्तार पूर्वक दिया गया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. मंजू सुहाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।
यह इंडक्शन कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें विश्वविद्यालय की संस्कृति, विभागीय गतिविधियों तथा अपनी जिम्मेदारियों के प्रति एक स्पष्ट दिशा मिली।