समाजशास्त्र विभाग में शैक्षणिक गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शैक्षणिक ऑडिट का सफल आयोजन किया गया।

January 30, 2026

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के माननीय कुलगुरु प्रो. राम पाल सैनी के कुशल मार्गदर्शन में समाजशास्त्र विभाग में शैक्षणिक गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शैक्षणिक ऑडिट का सफल आयोजन किया गया। यह शैक्षणिक ऑडिट विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

ऑडिट प्रक्रिया हेतु समाजशास्त्र विषय के दो प्रतिष्ठित बाह्य विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया, जिनमें प्रो. चंद्रभान (सेवानिवृत्त), समाजशास्त्र विभाग, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार तथा प्रो. सुनील कुमार, समाजशास्त्र विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र शामिल रहे। दोनों विशेषज्ञों ने विभाग के पाठ्यक्रम ढांचे, शिक्षण-अधिगम पद्धतियों, मूल्यांकन प्रणाली, शोध एवं प्रकाशन कार्यों, अकादमिक उपलब्धियों तथा सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का गहन एवं सूक्ष्म निरीक्षण किया।

निरीक्षण उपरांत विशेषज्ञों ने समाजशास्त्र विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों, अनुशासित कार्यप्रणाली एवं निरंतर प्रगति की सराहना की तथा गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने हेतु कई महत्वपूर्ण एवं उपयोगी सुझाव भी प्रदान किए।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील फौगाट ने कहा कि शैक्षणिक ऑडिट आत्म-मूल्यांकन का एक सशक्त माध्यम है, जिससे गुणवत्ता आधारित शिक्षा को बढ़ावा मिलता है और विभाग अपनी शैक्षणिक दिशा को और अधिक सुदृढ़ बना सकता है। वहीं विभाग की इंचार्ज डॉ. अंजू राठी ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझाव भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं एवं नवाचारों को अधिक प्रभावी एवं व्यावहारिक बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

शैक्षणिक ऑडिट के सफल आयोजन में विभाग के सभी सह-प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय, अनुशासित एवं स्तरीय सहभागिता रही। इस अवसर पर विभाग की सह-प्राध्यापक डॉ. दीपिका, डॉ. किरण एवं डॉ. निधि भी उपस्थित रहीं।