विजेता टीम का कुलपति डॉक्टर रणपाल सिंह द्वारा मिठाई खिलाकर के स्वागत किया गया

December 13, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में आज विजेता टीम का कुलपति डॉक्टर रणपाल सिंह द्वारा मिठाई खिलाकर के स्वागत किया गयाचौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की कबड्डी महिला वर्ग की टीम ने टीमों को पराजित करते हुए ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया व इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने खिलाड़ियों को कहा कि भविष्य में 27 से 30 दिसंबर में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता मैं भी अच्छा खेल प्रदर्शन करना है। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी महिला वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में होना है । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने भी विजेता टीम को जीत की बधाई दी । इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ नरेश देशवालजिला खेल एवं एवं युवा कल्याणकारी अधिकारी मैडम संतोष धीमानटीम कोच श्री रामपाल टीम मैनेजर मैडम मीना हिंदू कन्या महाविद्यालय से मुख्य रूप से उपस्थित रहेनॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय  सोनीपत में से 10 दिसंबर तक किया।

PHD Admission 2025 - 2026