कुलपति एवम कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

January 5, 2023

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कुलपति डॉ रणपाल सिंह जी ने  विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामनाएं की। वही विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रण पाल सिंह ने कहा कि विश्व विद्यालय एक परिवार की तरह काम करता है और सभी का इसमें अहम योगदान है चाहे व शिक्षक हो गैर शिक्षक कर्मचारी हो विद्यार्थी हो  शोधार्थी हो या कोई समाजसेवी हो विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए सभी का मिलकर चलना बहुत आवश्यक है। उन्होंने समस्त विश्व विद्यालय परिवार को सराहा और प्रेरित किया कि उनके इतने कम समय में विश्वविद्यालय में कई  अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय कार्यक्रम का विश्वविद्यालय में सफल आयोजन किया है चाहे वह महामहिम राज्यपाल हरियाणा का विश्वविद्यालय में  कार्यक्रम का आयोजन करना हो चाहे वह उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी का विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजन करना हो । चौधरी देवीलाल की विरासत के ऊपर राष्ट्रीय सेमिनार करना हो। युवा महोत्सव का इतने बड़े स्तर पर आयोजन करना हो। अखिल भारतीय स्तर की खेल महोत्सव राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना हो। यह सब विश्वविद्यालय परिवार के सहयोग से ही संभव हो पाया है और आने वाले समय में भी विश्वविद्यालय परिवार इस तरीके से एकत्रित होकर हर छोटे से छोटे व बड़े से बड़े कार्यक्रम का आयोजन अपने विश्वविद्यालय में करवाता रहेगा।

PHD Admission 2025 - 2026