हर्षोल्लास के साथ चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से आयोजित
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में 15 अगस्त का पावन पर्व बड़े हर्ष और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसे विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) राम पाल सैनी ने संपन्न किया।
ध्वजारोहण के बाद प्रो. (डॉ.) राम पाल सैनी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, "स्वतंत्रता हमें विरासत में नहीं मिली, इसे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कठिन संघर्ष और बलिदान से अर्जित किया है। आज का दिन हमें अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता है—कि हम न केवल अपने अधिकारों की रक्षा करें, बल्कि राष्ट्र निर्माण में ईमानदारी और निष्ठा से योगदान दें।" उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा, विज्ञान, खेल और समाज सेवा के माध्यम से भारत को विश्व में अग्रणी बनाने में अपना योगदान दें।
अपने संबोधन के अंत में प्रो. सैनी ने स्वयं भावपूर्ण देशभक्ति गीत “वंदे आई जन्नी भारत माता” गाकर सुनाया, जिससे उपस्थित सभी के मन में देश प्रेम की लहर दौड़ गई और वातावरण तालियों से गूंज उठा।
इसके बाद कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने अपने उद्बोधन में कहा, "हमारा विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों और राष्ट्रीय चेतना का भी स्रोत है। आज हमें मिलकर संकल्प लेना होगा कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे।" उन्होंने सभी कर्मचारियों और विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार की ओर से स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।