सीआरएसयू, जींद के रसायन विभाग में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन
सीआरएसयू, जींद के रसायन विभाग में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) जींद, के रसायन विभाग में इंडक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विभाग के सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को विभाग की गतिविधियों, सुविधाओं एवं शैक्षणिक माहौल से परिचित कराना था।
इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. विशाल वर्मा ने किया। माननीय कुलपति प्रो. आर.पी. सैनी ने संदेश के माध्यम से विद्यार्थियों को विभागीय एवं विश्वविद्यालय गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच का संचालन डॉ. खुशबू चहल ने किया। समन्वयक डॉ. दीपक वधवा ने छात्रों को एनईपी 2020 की शैक्षिक नीतियों से परिचित कराया।
कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न सुविधाओं व सेवाओं के बारे में सूचनाएं विभाग के प्राध्यापकों — डॉ. रामभगत, डॉ. कविता, डॉ. परवेश देवी और डॉ. अमित कुमार — द्वारा प्रदान की गईं। इस अवसर पर विभाग के अन्य संकाय सदस्य — डॉ. मीनाक्षी, डॉ. ज्योति, डॉ. शीतल, डॉ. सिमरन, रितिका एवं अंकित भी उपस्थित रहे। एमएससी के छात्र पवन, राखी, मधु, तन्नु और मीनाक्षी ने विभाग और विश्वविद्यालय के बारे में सक्रिय रूप से अपने विचार साझा किए।