चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग के स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के 14वें दिन आज माइंड वेव जींद के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री सुरेंद्र धवन ने विद्यार्थियों को ब्रेन पावर मेमोरी स्किल पर संबोधित किया।

September 3, 2025

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग के स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के 14वें दिन आज माइंड वेव जींद के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री सुरेंद्र धवन ने विद्यार्थियों को ब्रेन पावर मेमोरी स्किल पर संबोधित किया। अपने प्रशिक्षण में उन्होंने विद्यार्थियों को अपने दिमाग की असीम शक्तियों के बारे में अवगत करते हुए, दिमाग के दाएं एवं बाएं हिस्से को एक साथ काम करते हुए एकाग्रता को बढ़ाने के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि जैसे एरोबिक्स में हम बॉडी का वर्कआउट करते हैं, वैसे ही न्यूरोबिक्स में हम मस्तिष्क को एवं न्यूरॉन्स को ज्यादा एक्टिवेट करते हैं। इससे हमारी एकाग्रता का स्तर बढ़ता है, हमारी ध्यान केंद्रित करने की शक्ति बढ़ती है और हम ज्यादा जागरूकता से अपना कार्य कर सकते हैं। इसी ब्रेन पावर का इस्तेमाल करते हुए हम अपनी मेमोरी को कैसे बढ़ा सकते हैं, उस पर भी उन्होंने विस्तार से अपनी बात रखी। पूरा समय अलग-अलग एक्टिविटी से माध्यम से उन्होंने अपने पूरे सेशन को मजेदार व रोमांचक बनाए रखा। मेमोरी पावर बढ़ाने में अनुलोम विलोम व मेडिटेशन का बहुत योगदान है, साथ ही हमारी दिनचर्या, खाना पीना, सोना, व्यायाम और शरीर के साथ-साथ दिमागी कसरत का भी पूरा योगदान है। इन्हें कैसे किया जा सकता है, इस पर भी व्यवहारिक ज्ञान दिया गया। उन्होंने बताया कि मेमोरी का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, परंतु विद्यार्थी जीवन का तो यह आधार है। इसलिए विद्यार्थियों को इस पर पूरा ध्यान देना चाहिए
विभागाध्यक्ष डॉ अनुपम भाटिया ने श्री सुरेंद्र धवन द्वारा की गई गतिविधियों के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों के निरंतर प्रयास से विद्यार्थी अपने जीवन में अपनी याद रखने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं एवं सफलता के नए-नए आयाम को छू सकते हैं।

PHD Admission 2025 - 2026