हर वर्ग के लिए आदर्श है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी – प्रो. राम पाल सैनी |

September 17, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर विश्वविद्यालय में श्रमदान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन |

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर दिनांक 17 सितंबर 2025 को "श्रमदान एवं पौधारोपण कार्यक्रम" का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया।

कुलगुरु प्रो. (डॉ.) राम पाल सैनी जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और ऊर्जा के साथ आयोजित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की प्रधानमंत्री जी का यह विचार कि "स्वच्छता ही सेवा है" सम्पूर्ण देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं कर्मियों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार प्रयासरत रहें।कार्यक्रम की शुरुआत श्रमदान के साथ हुई, जिसमें परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके उपरांत सभी अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों की भूमिका की सराहनीय रही। उन्होंने प्रधानमंत्री के कुशल स्वस्थ्य और दिर्घायु की कामना की।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और स्वच्छता एवं हरियाली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ भारत, हरित भारत के संकल्प को मजबूत करना तथा युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से प्रेरित करना था।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नवीन लाडवाल, विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी एवं गणमान्य अतिथिगण ने मिलकर स्वेच्छा से श्रमदान करते हुए परिसर को स्वच्छ एवं हरित बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम समन्वयक (NSS) डॉ. नवीन लाडवाल, ने सभी सभी शैक्षणिक, ग़ैर शैक्षणिक, विद्यार्थी, शोधार्थी, NSS स्वयंसेवकों का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

PHD Admission 2025 - 2026