शहीदों का जीवन हम सबके लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्त्रोत – प्रो. रामपाल सैनी |

September 24, 2025

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में माननीय कुलगुरु प्रो. (डॉ.) राम पाल सैनी के निर्देशन में हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए उनके पराक्रम और बलिदान को याद किया गया।

प्रो. सैनी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि, शहीदों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। अमर शहीद राव तुलाराम और हरियाणा के अनेकों वीर बलिदानियों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीदों की गौरव गाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाएंगी। शहीदों की कुर्बानी सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी। देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया। ऐसे वीरों को सम्मान देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। इस अवसर पर कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय में अमर शहीद कैप्टन पवन के स्मारक पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करके उनके बलिदान को नमन किया।

इस अवसर पर डॉ. अजमेर सिंह, डॉ. नरेश देशवाल, कुलपति के निजि सचिव श्रीमान सुरेश कुमार, कुलसचिव के निजी सहायक श्रीमान अमित सोलंकी सहित शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

PHD Admission 2025 - 2026