विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को उभारने का मंच है विश्वविद्यालय- प्रो. राम पाल सैनी

October 27, 2025

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में प्रतिभा खोज समारोह का सफल आयोजन

प्रतिभा खोज समारोह के दूसरे दिन भी विद्यार्थियों में जोश व उत्साह ।

दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में सिंगिंग, डांसिंग, मोनो एक्टिंग व प्लेइंग इंस्ट्रूमेंटल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राम पाल सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं अपने संबोधन में कहा कि "आज के टैलेंट शो कार्यक्रम में हमारे विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। यह कार्यक्रम न केवल उनकी कलात्मकता को प्रदर्शित करता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को भी उजागर करता है। मैं सभी प्रतिभागियों को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

निर्णायक मंडल की भूमिका में

सिंगिंग- डॉ. कृष्ण कुमार कोऑर्डिनेटर, डॉ. भावना व डॉ. कविता निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।

डांस- डॉ. कविता कोऑर्डिनेटर डॉ निशा देउपा, डॉ भावना निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।

मोनो एक्टिंग- डॉ. कृष्ण कुमार कोऑर्डिनेटर, प्रो. आनंद मलिक व डॉ. रोहित राठी निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।

प्लेइंग इंस्ट्रूमेंट- डॉ. कविता कोऑर्डिनेटर, डॉ. कृष्ण कुमार व डॉ. भावना निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे।

इस दो दिवसीय प्रतिभा खोज समारोह के परिणाम इस प्रकार रहे-

1 रंगोली-1stप्रियंका व मानसी (Geography), 2ndज्योति, निशु(Commerce), 3rd अंजलि(psychology)

2 ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी- 1st जतीन, 2nd अभिषेक, 3rd मंजीत सिंह

3 पेंटिंग- 1st अंजना 2nd ममता 3rd गीता

4 भाषण प्रतियोगिता- 1st अंशिका, 2nd पलक शर्मा 3rd ध्रुव व प्रियंका

5 हरियाणवी ट्रेडिशनल- में बजरंग योग विज्ञान विभाग से विजेता रहे।

6 क्विज़ प्रतियोगिता -1st संजना तमन्ना व अंजू, 2nd रितु, गरिमा, वंशिका, 3rd प्रेरणा, मनीषा व मोनिका

7 पोएटिक स्पोजियम - 1st प्रियंका 2nd प्रीति

8 मोनो एक्टिंग में 1st मोनिका 2nd संदीप 3rd आंचल रहे।

9 डांस- 1st मुस्कान सिंह, 2nd मुस्कान, 3rd मोहित।

10 प्लेइंग इंस्ट्रूमेंट- 1st संदीप और 2nd साहिल रहे।

11 सिंगिंग- संदीप (music), 2nd ज्योति डडवाल (mass communication) 3rd साहिल सहारन

इस प्रतिभा खोज समारोह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और साथ में सभी कोऑर्डिनेटर व निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे शिक्षक कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

डॉ. जसबीर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने विभिन्न प्रतिभाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले सभी छात्रों को अपना आशीर्वाद व धन्यवाद ज्ञापन किया।

डॉ. सुनील, डिप्टी अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए आज के मुख्य अतिथि प्रो. राम पाल सैनी व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी, सभी कोऑर्डिनेटर, निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे सभी जजों का धन्यवाद विज्ञापन किया I

PHD Admission 2025 - 2026