B.P.Ed. (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन)एवं M.P.Ed. (मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन)पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का सफलतापूर्वक आयोजनकिया गया
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद
दिनांक: 14 जुलाई, 2025
B.P.Ed. एवं M.P.Ed. पाठ्यक्रमों में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में 14 जुलाई, 2025 को B.P.Ed. (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) एवं M.P.Ed. (मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस परीक्षा में कुल 171 पुरुष अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 82 B.P.Ed. एवं 89 M.P.Ed. पाठ्यक्रमों के उम्मीदवार शामिल थे।
शारीरिक दक्षता सर्किट विवरण
परीक्षा के दौरान प्रतिभागियों को 75 मीटर का एक विशेष शारीरिक दक्षता सर्किट 33 सेकंड के भीतर पूरा करना था। इस सर्किट में निम्नलिखित गतिविधियाँ सम्मिलित थीं:
- 10 फीट लंबी कूद
- 6 फीट नदी कूद (River Jump)
- 5 फीट ऊँचा वॉल्टिंग हॉर्स पार करना
- फ्रंट रोल (Front Roll)
- 3.6 फीट ऊँची बाधा (Hurdle)
- दोनों हाथों में 5-5 किलोग्राम की बाल्टियाँ लेकर दौड़ना
यह सर्किट प्रतिभागियों की ताकत, संतुलन, फुर्ती, गति और सहनशक्ति का समग्र मूल्यांकन करने हेतु तैयार किया गया था।
आयोजन में सहयोगी संकाय सदस्य
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित शिक्षकों में शामिल थे:
- प्रो. कुलदीप नारा
- डॉ. नरेश कुमार
- डॉ. प्रवीन गहलावत
- डॉ. प्रवीन
- डॉ. सुनीति
- डॉ. रोहित
- डॉ. अतुल सहारण
इन सभी शिक्षकों ने प्रतिभागियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया एवं आयोजन को पूर्णतः व्यवस्थित, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने में सक्रिय योगदान दिया।
महिला अभ्यर्थियों की PET परीक्षा
महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई, 2025 (मंगलवार) को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा।