Run for Unity

December 31, 2021

31-12 -2021 को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद द्वारा रन फॉर यूनिटी अंत्य महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ ज्योति श्योराण द्वारा किया गयाl  मंच का संचालन डॉ वीरेंद्र आचार्य जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री राजबीर खटकड़ शहीद कैप्टन पवन खटकड़ के पिताजी ने शिरकत की । विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। श्री राजवीर खटकड़ जी ने खिलाड़ियों को नव वर्ष की अग्रिम बधाई दी और उनको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रोसेसर लवलीन मोहन ने डीएसडब्ल्यू डॉ ज्योति श्योराण व यूटीडी खेल अधिकारी डॉ रोहित राठी को रन फॉर यूनिटी 10 किलोमीटर अंत्य महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के सफल होने की बधाई दी। इस प्रतियोगिता में सीआरएसयू, जीसी सफीदों, एसडीएम नरवाना, सीआर किसान कॉलेज जींद के 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता  के नतीजे कुछ इस प्रकार रहे। पुरुष वर्ग में दिनेश लटवालबिट्टू व हरिराम ने क्रमशः पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में कॉफीकविता व कोमल ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में ओवरऑल में राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना ने पहला स्थान हासिल किया। केएमजी कॉलेज नरवाना ने दूसरा स्थान हासिल किया और गवर्नमेंट कॉलेज जींद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ ज्योति श्योराण ने सभी खिलाड़ियों का मुख्य अतिथिवशिष्ठ अतिथि व टीम इंचार्ज का विश्वविद्यालय प्रोग्राम में स्वागत किया। डॉक्टर रोहित  राठी  यूटीडी खेल परिषद अधिकारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस प्रतियोगिता में डॉ नरेश देशवालडॉ सतीश मलिकडॉ कृष्ण श्योकंद, डॉ राजपाल ढांडा आदि मौजूद रहे।

PHD Admission 2025 - 2026