अंग्रेज़ी विभाग में शैक्षणिक गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शैक्षणिक ऑडिट (Academic Audit) का सफल आयोजन किया गया।

January 27, 2026

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के माननीय कुलगुरु प्रो. राम पाल सैनी के कुशल मार्गदर्शन एवं दूरदर्शी नेतृत्व में अंग्रेज़ी विभाग में शैक्षणिक गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शैक्षणिक ऑडिट (Academic Audit) का सफल आयोजन किया गया। यह अकादमिक ऑडिट विश्वविद्यालय प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत संपन्न हुआ।

इस अवसर पर दो प्रतिष्ठित बाह्य विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया। प्रो. उमेद सिंह, अंग्रेज़ी विभाग, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा तथा प्रो. राजबीर पराशर, आरकेएसडी कॉलेज, कैथल ने बाह्य विशेषज्ञ के रूप में ऑडिट प्रक्रिया का संचालन किया। दोनों विशेषज्ञों ने विभाग के पाठ्यक्रम, शिक्षण पद्धतियों, मूल्यांकन प्रणाली, शोध कार्यों, अकादमिक उपलब्धियों एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का गहन एवं सूक्ष्म निरीक्षण किया।

ऑडिट के दौरान बाह्य विशेषज्ञों ने अंग्रेज़ी विभाग की शिक्षण प्रक्रिया, पाठ्यक्रम संरचना, शोध गतिविधियों, शैक्षणिक उपलब्धियों, विभागीय कार्यप्रणाली, भविष्य की योजनाओं तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं का गहन निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया। विशेषज्ञों ने विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना करते हुए गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु उपयोगी सुझाव भी प्रदान किए।

इस अवसर पर अंग्रेज़ी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील फौगाट ने कहा कि अकादमिक ऑडिट से विभाग को अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का आत्म मूल्यांकन करने का अवसर मिलता है, जिससे गुणवत्ता-आधारित शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सकता है। वहीं विभाग की इंचार्ज डॉ. ममता ढांडा ने बताया कि बाह्य विशेषज्ञों के सुझाव विभाग के भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

अकादमिक ऑडिट के सफल आयोजन में अंग्रेज़ी विभाग के सभी प्राध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा। अंत में विभाग की ओर से बाह्य विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. ममता ढांडा (इंचार्ज, अंग्रेज़ी विभाग) के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि शैक्षणिक ऑडिट से विभाग को अपनी शैक्षणिक गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने, शिक्षण गुणवत्ता में सुधार करने तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकादमिक मानकों के अनुरूप कार्य करने की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

इस अवसर पर विभाग के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने ऑडिट प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंत में बाह्य विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया गया। शैक्षणिक ऑडिट का यह आयोजन अंग्रेज़ी विभाग की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।