अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी महिला प्रतियोगिता-सीआरएस यूनिवर्सिटी जींद ने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी बेंगलुरू को 56/25 के अंतर से हराया

December 29, 2022

आज दिनांक 2812 2022 को पांच मैच मॉर्निंग सेशन में और पांच ही मैच इवनिंग सेशन में टीमों के मध्य खेले गए l

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी महिला प्रतियोगिता के मॉर्निंग सेक्शन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसके सीना डीन एकेडमिक अफेयर व विशिष्ट अतिथि श्री तेज सिंह मलिक पूर्व में रहे डीएसओ ,अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ने मॉर्निंग के सेक्शन में टीमों से परिचय लिया वह आशीर्वाद दिया l श्री तेज सिंह जी ने बताया कि कि कैसे कबड्डी खेल आज खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाता है lप्रो कबड्डी से कबड्डी खिलाड़ी के लिए असीमित अवश्य प्रदान करता है l वही प्रोफेसर एसके सिन्हा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया की खेल भी शैक्षणिक विधा का हिस्सा है l खेल से भी व्यक्ति का सार्वभौमिक विकास होता है l

मॉर्निंग सेशन के मैचों का रिजल्ट इस प्रकार से है
1. एचपी यूनिवर्सिटी शिमला ने आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर को 48/22 के स्कोर से हराया
2. एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक ने एसआरटीएम यूनिवर्सिटी नांदेड़ को 39/25 के अंतर से हराया I

3. सीआरएस यूनिवर्सिटी जींद ने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी बेंगलुरू को 56/25 के अंतर से हराया I

4. एसएनडीटी यूनिवर्सिटी मुंबई में एमपीडब्ल्यू तमिलनाडु यूनिवर्सिटी को 38/31 के अंतराल से हराया

इवनिंग सेशन के मैच इस प्रकार से रहे

1. एचपीयू शिमला ने अलगप्पा यूनिवर्सिटी को 56/22 के अंतर से हराया

2. एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक ने भारतीय आर यूनिवर्सिटी को 46/30 के अंतर से हराया

3. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र ने एमपीडब्ल्यू तमिलनाडु यूनिवर्सिटी को 75 /16 के अंतर से हराया /

4. भारती विद्यापीठ पुणे ने मंगलौर यूनिवर्सिटी बैंगलोर को 38/31 के अंतराल से हराया

5. आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर में अलगप्पा यूनिवर्सिटी को 37/14 के अंतराल से हराया/

इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ जसवीर खेल निदेशक डॉ नरेश देशवाल , वीरेंद्र आचार्य जी ,डॉक्टर नवीन ,डॉ प्रवीण, टीम इंचार्ज मीणा ,रामपाल जी, मनीराम जी ,श्रीपाल जी ,सतवीर जी व टीम मैनेजर / कोच व शारीरिक शिक्षा विभाग के स्कॉलर व mp.ed बीपीएड क्लास के वालंटियर उपस्थित रहे l

PHD Admission 2025 - 2026