चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के इतिहास विभाग ने मनाया उद्यमिता दिवस ।
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के इतिहास,संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा आज दिनांक 2 सितंबर को "उद्यमिता दिवस" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने नवाचार, रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल का परिचय दिया।
कार्यक्रम में विचार–प्रस्तुतियाँ, परियोजना प्रदर्शन तथा संवाद सत्र शामिल रहे, शिक्षकों ने उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता के तौर पर प्रोफेसर (डॉ) जसबीर सिंह ने बताया कि उद्यमिता केवल वाणिज्य एवं प्रबंध तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सोच और दृष्टिकोण है, जो इतिहास, संस्कृति और विरासत जैसे क्षेत्रों में भी नए अवसर प्रदान कर सकता है।
छात्रों ने इतिहास और आधुनिक उद्यमिता को जोड़ते हुए नवाचारी परियोजनाएँ प्रस्तुत की, जिन्हें उपस्थित सभी फैकल्टी मेंबर्स से सराहना मिली।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) अजमेर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में आत्मनिर्भरता और नवाचार की भावना को बढ़ावा देते हैं।
इस अवसर पर डॉ जसमेर सिंह, डॉ जगपाल मान, डॉ शालिनी, डॉ मंजु, डॉ सुरेश, महावीर, संदीप, सुधीर आदि मौजूद रहे।