डिप्लोमा इन डिजिटल फोरेंसिक में आवेदन की अन्तिम तिथि 27 सितम्बर

September 21, 2023

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में डिप्लोमा इन डिजिटल फोरेंसिक में किए जा रहे आवेदन की अन्तिम 27 सितम्बर

साइबर क्राइम से संबंधित एक वर्षीय कोर्स में दाखिले की अन्तिम तिथि 27 सितम्बर

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालयजींद में डिप्लोमा इन डिजिटल फोरेंसिक आरंभ हो गया है। इस डिप्लोमा में प्रवेश लेने की योग्यता 12वीं कक्षा है। यह डिप्लोमा विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में अवगत व डिजिटल डिवाइस के माध्यम से दोषी/ संदेही व्यक्तियों को चिन्हित करने का काम करेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० रणपाल सिंह ने कहा कि यह डिप्लोमा विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाने में प्रत्यक्ष रूप से मदद करेगा। योग्य विद्यार्थी की डिप्लोमा में प्रवेश लेकर अपने भविष्य को तकनीक के क्षेत्र में सुदृढ़ बना सकते है। कुलसचिव प्रो० लवलीन मोहन ने इस डिप्लोमा को उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका बताया जो किसी कारण से सत्र वर्ष 2023-24 में किसी रोजगार प्रदान करने वाले प्रोग्राम में प्रवेश ना पा सके हों। दाखिल लेने के इच्छुक छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना आवेदन पत्र 27 सितंबर, 2023 तक जमा करवाना होगा।

PHD Admission 2025 - 2026