विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में सी आर एस यू निभाएगा अग्रणी भूमिका: शिक्षा मंत्री

July 25, 2025

प्रेस नोट

स्थान: जींद | तिथि: 24 जुलाई 2025

विश्वविद्यालय: चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद

विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में सी आर एस यू निभाएगा अग्रणी भूमिका: शिक्षा मंत्री

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में 12वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (CRSU), जींद ने अपने 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया। इस गरिमामयी अवसर पर हरियाणा सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर में चौधरी रणबीर सिंह की प्रतिमा एवं शहीद कैप्टन पवन कुमार स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

मुख्य कार्यक्रम शैक्षणिक भवन -सी.वी. रमन सभागार में हुआ, जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। विश्वविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति के उपरांत कुलगुरु प्रो. (डॉ.) राम पाल सैनी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की यात्रा (2014-2025) पर आधारित यूनिवर्सिटी डॉक्यूमेंट्री की प्रस्तुति विश्वविद्यालय जनसंपर्क निदेशालय द्वारा प्रस्तुत की गई। कुलगुरु प्रो. (डॉ.) राम पाल सैनी ने उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथि गण, कुलसचिव महोदया, विश्वविद्यालय के सभी डीन, महाविद्यालयों से आए सभी प्रिंसिपल, शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी, विद्यार्थियों और उपस्थित सभी पत्रकार एवं छायाकार बंधुओं को विश्वविद्यालय के 12 वें स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं।

मुख्य अतिथि श्री महिपाल ढांडा ने अपने संबोधन में कहा:

"मैं चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद की के 12वें स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। जींद की पावन धरा पर उपस्थित होना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। स्थापना दिवस केवल किसी संस्थान की शुरुआत का उत्सव नहीं, बल्कि उसकी उपलब्धियों पर विचार करने और उज्ज्वल भविष्य के लिए दिशा तय करने का अवसर है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री के रूप में मुझे इस बात पर गर्व है कि यह विश्वविद्यालय युवाओं के भविष्य को संवारने और राष्ट्र एवं प्रदेश की प्रगति में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। CRSU जींद शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान और परंपरा का जीवंत उदाहरण है। आने वाले समय में भारत सरकार और हरियाणा सरकार जैसी शिक्षा व्यवस्था की कल्पना कर रही हैं, उसमें यह विश्वविद्यालय प्रो. रामपाल सैनी जी के नेतृत्व में एक अग्रणी भूमिका निभाएगा। यह संस्थान शोध के क्षेत्र में वैश्विक स्तर की समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करने वाली संस्था बनकर उभरेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लागू की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 भारत की शिक्षा प्रणाली को पुनर्परिभाषित कर रही है, और मुझे पूरा विश्वास है कि यह विश्वविद्यालय इस परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त भागीदार बनेगा। विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में सी आर एस यू निभाएगा अग्रणी भूमिका "

कुलगुरु प्रो. (डॉ.) राम पाल सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2014 में इस विश्वविद्यालय के रूप में लगाया गया यह पौधा निरंतर प्रगति कर रहा है। विश्वविद्यालय 2014 मैं स्थापित हुआ उस समय यहाँ 07 डिपार्टमेंट और केवल 04 शिक्षक थे । वर्तमान समय में विश्वविद्यालय में 28 विभाग और 44 प्रोग्राम है जिसमें पाँच में शोध कार्यक्रम संचालित है। 2014 में 500 विद्यार्थी से हुई शुरुआत, अब 5000 से भी ज्यादा विद्यार्थी यहाँ उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और जिसमें 70 प्रतिशत से ज़्यादा छात्राएँ संस्थान से ज्ञान अर्जित कर रही है । विश्वविद्यालय के अंतर्गत कुल 156 महाविद्यालय हैं जिसमें से 138 एजुकेशन कॉलेज और 18 डिग्री कॉलेज हैं जिनमें 35000 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं।

हमारे शिक्षकों एवं शोधार्थियों के द्वारा लिखे गए विभिन्न शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध प्रकाशनों में प्रकाशित हुए है । हमारे शिक्षकों ने 10 पेटेंट्स भी फाइल किए हैं । हमारे विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका को 30 लाख रुपये की ग्रांट भारत सरकार से प्राप्त हुई है एवं उनका नाम विश्व के 2 % साइंटिस्ट की सूची में है । विश्वविद्यालय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चौथे नंबर पर रहा और हरियाणा राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया । हमारे खिलाड़ियों ने पाँच बीम अवार्ड और एक अर्जुन अवार्ड अपने नाम किए हैं । हमारा युवा एवं सांस्कृतिक विभाग निदेशालय विद्यार्थियों को हरियाणा की सांस्कृतिक एवं ज्ञान परंपरा से रूबरू करवाने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन करता रहा है। हमारे 200 से अधिक विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में हुआ है ।

देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई। हमने हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी और माननीय शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा जी के नेतृत्व में इस शिक्षा नीति को हू-ब-हू अमल में लाकर हमारे शिक्षण संस्थान को अग्रणी भूमिका में रखा है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए विश्वविद्यालय में उच्च स्तर की प्रयोगशालाएं, इनोवेशन सेंटर, इक्यूबेशन सेंटर स्थापित कर रहे हैं।

इसके बाद छात्राओं द्वारा एकल एवं समूह नृत्य प्रस्तुति दी गई एवं विश्वविद्यालय के विकास में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

अंत में कुलसचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद
सीआरएसयू जींद

PHD Admission 2025 - 2026