विद्यार्थी से आदर्श राष्ट्रवादी नागरिक स्थापित करना हमारा लक्ष्य – कुलगुरु प्रो. राम पाल सैनी

September 5, 2025

विद्यार्थी से आदर्श राष्ट्रवादी नागरिक स्थापित करना हमारा लक्ष्य - कुलगुरु प्रो. राम पाल सैनी
पढ़ने की ज़िम्मेदारी विद्यार्थी की, सारी सुविधाएं और व्यवस्था सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी- प्रो. राम पाल सैनी
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में आज इंडक्शन प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. राम पाल सैनी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार पाना नहीं, बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास और सामाजिक जिम्मेदारी निभाना है।

प्रो. सैनी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि संस्कार, ज्ञान और कौशल से ही एक विद्यार्थी सच्चा नागरिक और समाज का आदर्श अंग बन सकता है। उन्होंने नौ छात्रों को विशेष बधाई दी और जीवन में अनुशासन तथा मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का पहनावा और आचरण उसकी पहचान है। विश्वविद्यालय का छात्र जहाँ भी जाए, उसके व्यवहार, अनुशासन और पहनावे से यह झलकना चाहिए कि वह किस संस्थान का विद्यार्थी है। इसी कारण प्रत्येक छात्र के लिए बैग, पहचान पत्र और नोटबुक साथ रखना अनिवार्य है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत की गुरुकुल परंपरा केवल शिक्षा देने की प्रक्रिया नहीं थी, बल्कि जीवन निर्माण का आधार थी। यदि विद्यार्थी इस परंपरा को आत्मसात करें तो उनका विकास चारित्रिक और नैतिक दोनों स्तरों पर होगा। स्वामी विवेकानंद के विचारों को स्मरण कराते हुए उन्होंने कहा— “उठो, जागो और लक्ष्य की ओर बढ़ो।” यह हर विद्यार्थी का जीवन मंत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि जीवन में नैतिकता और धार्मिकता विद्यमान है तो विद्यार्थी न केवल व्यक्तिगत रूप से प्रगति करेगा, बल्कि समाज और संस्कृति के उत्थान में भी योगदान देगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण और करियर निर्माण का आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अनुशासन और मेहनत को जीवन का हिस्सा बनाएं और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में सक्रिय भागीदार बनें।
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. जसवीर सूरा ने कार्यक्रम का संयोजन किया। डॉ. जसवीर सूरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुनील रोहिला, डिप्टी डीन, स्टूडेंट वेलफेयर ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अल्का सेठ ने किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों ने संकल्प लिया कि वे संस्कार, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण और नवप्रवेशी विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

PHD Admission 2025 - 2026