शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा क्रिकेट इंटरामुरल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया

February 28, 2025

दिनांक 27 फरवरी 2025 को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा क्रिकेट इंटरामुरल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।  इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम मुकाबला बी.पी.एड. द्वितीय वर्ष और एम.पी.एड. द्वितीय वर्ष में हुआ और दूसरा मुकाबला बी.पी.एड. प्रथम और एम.पी.एड. प्रथम के बीच हुआ। प्रथम मुकाबले में एम.पी.एड. द्वितीय वर्ष और दूसरे मुकाबले में बी.पी.एड. प्रथम विजेता रही। अंतिम मुकाबला एम.पी.एड. द्वितीय और बी.पी.एड. प्रथम के बीच खेला गया और इस मुकाबले की विजेता टीम बी.पी.एड. प्रथम रही। इस मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर कुलदीप नारा के साथ-साथ डॉक्टर जितेंद्र कुमार डॉक्टर प्रवीण कुमार डॉक्टर प्रवीण गहलावत ,डॉ नवीन कुमारडॉक्टर अतुल उपस्थित रहे।

PHD Admission 2025 - 2026