अंग्रेजी विभाग द्वारा रिसर्च माइथोलॉजी पर पांच द्विसीय कार्यशाला का तीसरा दिन

June 8, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित की जा रही पाँच दिवसीय रिसर्च मैथेडाॅलाजी कार्यशाला के तीसरे दिन टाइपस आॅफ रिसर्च एवं रिसर्च मैथेड्स पर परिचर्चा की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डाॅ) सोमनाथ सचदेवा ने विभाग को बधाई दी व भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने का सुझाव दिया। विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. (डाॅ) लवलीन मोहन ने बताया कि विद्यार्थियों को रिसर्च मैथडोलाजी पर हो रही कार्यशाला से विशेष लाभ मिलेगा। इस प्रकार की कार्यशाला अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा स्तर तक पहुँचने में सहायता करेगी।
तीसरे दिन के सत्र की रिसोर्स पर्सन प्रो. मनजीत राठी, अंग्रेजी विभाग, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक रहीं। उन्होंने टाइप्स ऑफ रिसर्च एवं रिसर्च मैथेड्स इन लिटरेरी स्टडीज पर व्याख्यान रखा। उन्होनें छात्रों को बताया कि रिसर्च की सबसे अहम् भूमिका यह है कि वह समाज में बदलाव व सुधार का कार्य कर सकें। विद्यार्थियों को अंग्रेजी साहित्य से जुड़े रिसर्च मैथड्स पर चर्चा करते हुए उन्होनें विभिन्न मौलिक अवधारणाओं जैसे - डिसकोर्स एनेलिसिस, एथनाॅग्राॅिक रिसर्च, विजुअल स्टडीज, कल्चरल स्टडीज आदि से अवगत करवाया। अंग्रेजी विभाग के सभी छात्रों ने इस सत्र में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। डाॅ. ज्योति श्योराण, डीन फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एवं विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग ने इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन का विश्वविद्यालय पधारने पर स्वागत व आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि यह कार्यशाला 6 जून से 10 जून तक विश्वविद्यालय के एम. ए. अंग्रेजी के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें उन्हें मूल रिसर्च अवधारणाओं से परिचित कराया जाएगा। इस कार्यशाला में विभाग के अध्यापकगण मैडम ममता, मैडम पल्लवी, मैडम सीमा रानी व डाॅ. मोनिका चहल भी उपस्थित रहें।