आठवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह

December 2, 2022
आज दिनांक 2-12-2022 को आठवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय का समापन हुआ पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर लवलीन मोहन कुलसचिव चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय रही।
प्रोफेसर लवलीन मोहन ने विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जो है सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है खेल से किसी भी इंस्टिट्यूशन का नाम समाज से जुड़ता है खेल एक एंबेस्डर के रूप में किसी भी इंस्टिट्यूशन का समाज के साथ संबंध स्थापित करता है उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कॉलेज और विश्वविद्यालय के पूर्व के जो अवॉर्डी प्लेअर हैं उनको अपना रोल मॉडल स्थापित करके अभ्यास करने की प्रेरणा दी जैसे कि अर्जुन अवॉर्डी कुमारी साक्षी व अन्य भीम अवॉर्डी खिलाड़ी प्रोफेसर लवलीन मोहन ने विजेता खिलाड़ियों को विजेता टीम को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की।
सचिव खेल परिषद सीआरएसयू डॉ नरेश देशवाल ने प्रतियोगिता के 2 दिन के रिजल्ट्स व रिपोर्ट प्रस्तुत की व विश्वविद्यालय ने विगत 8 वर्षों में जो अवार्ड प्राप्त किए हैं उनके विस्तार से जानकारी दी।
प्रतियोगिताओं के विभिन्न इवेंट्स का रिजल्ट इस प्रकार है
जी.सी सफीदों प्रथम पुरुष वर्ग में 200 मीटर रेस में
अमन केएमजीसी कॉलेज नरवाना प्रथम रहा,
रोहित गवर्नमेंट कॉलेज जींद द्वितीय रहा,
अजय जीसी सफीदों तृतीय रहा|
5000 मीटर रेस में मोहित एलएनटी प्रथम रहा,
अभिषेक आरजीएम कॉलेज उचाना द्वितीय रहा
प्रमोद जी सी सफीदों तृतीय रहा|
जैवलिन थ्रो में हिमांशु जी रहा,
मनदीप आर्यन कॉलेज उचाना द्वितीय रहा,
नितिन केएमजीसी कॉलेज नरवाना तृतीय रहा|
लॉन्ग जंप में हरदीप जीसी सफीदों प्रथम रहा, ,
अंकुश केएमजीसी नरवाना द्वितीय रहा,
आकाश यूटीडी तृतीय रहा|
हाई जंप में वरुण कुमार आर्यन केएमसीसी नरवाना फर्स्ट रहा,
देव पाल आर्य उचाना द्वितीय रहा,
अमन जीसी जींद तृतीय रहा |
शॉट पुट में मनदीप आरजे मचाना प्रथम रहा,
अमन जीसी सफीदों द्वितीय रहा,
हिमांशु जी सी सफीदों तृतीय रहा|
डिस्कस थ्रो में विनीत जी सी सफीदों फास्ट,
अभिमन्यु आरजीएम कॉलेज उचाना द्वितीय रहा,
राघवजी सी जींद तृतीय रहा|
महिला वर्ग में हाई जंप में पूनम एसडीएमएम नरवाना प्रथम रही
रितु एचकेएम जीन सेकंड रही,
ज्योति एसडीएमएम नरवाना तृतीय रही|
लॉन्ग जंप में कीर्ति यूटीडी प्रथम रही
रिंकू आरजिम उचाना द्वितीय रही,
बबली ओमवती कॉलेज पलवल तृतीय रही
शॉट पुट में विवेका मावती कॉलेज प्रथम रही|
रितु एचकेएम कॉलेज जींद द्वितीय रही,
सुदेश यूटीडी तृतीय रही|
जैवलिन थ्रो इवेंट में मीनू देवी एचकेएम जींद फर्स्ट रही,
रेनू यूटीडी द्वितीय रही,
पन्नू एसडीएम कॉलेज नरवाना तृतीय रही|
5000 मीटर रेस में काफी एस डी एम एम कॉलेज नरवाना प्रथम रही|
सरला जी सी जुलाना द्वितीय रही
सिमरन जी सी नरवाना तृतीय रही|
400 मीटर रेशमा सीमा जी सी जींद फर्स्ट रही
ज्योति एसडीएमएम नरवाना द्वितीय रही
मंजू एचकेएम जींद तृतीय रही|
4.200 रिले रेस में एसडीएमएन नरवाना प्रथम रहा,
एच.के.एम जींद द्वितीय और आरजीम उचाना तृतीय रहा|
डिस्कस थ्रो इवेंट में रितु एसडीएमएम नरवाना प्रथम रही
अंजू एचकेएम जींद द्वितीय रही
पिंकी एच.के.एम तृतीय रही
हैमर थ्रो में कुमारी रितु एसडीएमएम नरवाना प्रथम रही
काजल केएम कॉलेज नरवाना द्वितीय रही
नेहा जी.सी जींद तृतीय रही|
ओवर आल पुरुष वर्ग में जेसी सफीदों को प्रथम स्थान आरजीएम उचाना को द्वितीय स्थान और जी सी जींद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
महिला वर्ग में एस डी एम एम नरवाना को प्रथम स्थान एचकेएम जींद को दूसरा स्थान और जि सी जींद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
बेस्ट एथलीट पुरुष वर्ग में मंदिर आरजीएम उचाना ने बाजी मारी और वही महिला वर्ग में बेस्ट एथलीट मैं सोनिया एस डी एम एम नरवाना ने बाजी मारी।
इस अवसर पर डॉ कृष्ण शेओकंद कंपटीशन डायरेक्टर कैप्टन सुरेंद्र प्रेसिडेंट स्पोर्ट्स काउंसिल, डॉ सतीश मलिक, डॉ राजेश बूरा, डॉक्टर जसबीर, डॉक्टर नफे सिंह नेहरा, डॉक्टर अशोक, डॉक्टर मीना, डॉ मनीषा ऑफिशियल वर्ग में मिस्टर संदीप कोच, अनुज कोच, संदीप कोच, विनोद मलिक कोच, व बी पी एड प्रथम वर्ष के वालंटियर स्टूडेंट उपस्थित रहे|