आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत इतिहास ए संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग व्याख्यान का आयोजन

May 26, 2022

आज दिनक 26- 05 - 2022 को आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत इतिहास ए संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालयए जींद के तत्वाधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर डॉ राकेश कुमार ;सहायक प्राध्यापक राजकीय कन्या महाविद्यालय लाखन माजरा रोहतक ने स्वतंत्रता आंदोलन में विभिन्न विचारधाराओं के विकास को रेखांकित किया। जिस में उदारवादी विचार धारा उग्र विचारधारा क्रांतिकारी विचारधारा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने क्रांतिकारी विचारधारा के समर्थक रास बिहारी बोस करतार सिंह, सरदार भगत सिंह आदि शहीदों के विचार और राष्ट्रभक्ति के बारे में विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साँझा किये। इसके अतिरिक्त गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल के कन्वीनर डॉ अलका सेठ ने सोशल स्किल्स के बारे में बताया। इस के अंतर्गत इफेक्टिव कम्युनिकेशन और एम्पथी के बारे में अवगत कराया । उन्होंने बताया कि दूसरों को अपनी बात कहते वक्त शब्दों का चुनाव हाव. भाव और किस तरह से बात की जाए बहुत महत्वपूर्ण है। इस उपलक्ष पर विभाग के छात्र ए सहायक प्राध्यापक डॉ जगपाल, डॉ नीलम रानी, श्री जसमेर सिंह आदि मौजूद रहे ।