एक दिवसीय योग विषय पर कार्यशाला का आयोजन

April 28, 2022

चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद में एन0एस0एस विभाग द्वारा एक दिवसीय योग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में प्रोफेसर लवलीन मोहन,रजिस्ट्रार मुख्य अतिथि रहीं। मुख्य वक्ता के रूप में जवाहरलाल विश्वविद्यालय के डा विक्रम सिंह, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ दिल्ली से डॉ नवदीप जोशी] हरियाणा योग आयोग से डॉ रोशन लाल, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के डीन डॉ कुलदीप नारा उपस्थित रहे। एन0एस0एस के संयोजक डॉ जितेंद्र कुमार ने एनएसएस की गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं अतिथियों का स्वागत किया। रजिस्ट्रार प्रोफेसर लवलीन मोहन, ने छात्रों को योग एवं योग से संबंधित अन्य विषय को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। पहले वक्ता डॉ विक्रम सिंह ने छात्रों को टीचिंग लर्निंग के विषय पर कुछ प्रयोग कराए। उन्होंने बताया किस प्रकार से हम अपने जीवन में सामंजस्य और तालमेल बना सकते हैं तथा समय का सदुपयोग कैसे करें। डॉक्टर रोशन लाल ने एक्यूप्रेशर के द्वारा किस प्रकार कमर दर्द सर्वाइकल पेन का इलाज किया जा सकता है इस विषय पर व्याख्यान दिया और कार्यशाला की । डॉ नवदीप जोशी ने नाद योग ध्यान पर कार्यशाला का आयोजन किया एवं मंत्रों के उच्चारण तथा प्राणायाम के द्वारा किस प्रकार हम 22 मिनट में ध्यान में जा सकते हैं प्रक्रिया को कार्यशाला के रूप में छात्रों को कराया।
कार्यशाला में विश्वविद्यालय से सम्बन्धित निम्नलिखित महाविद्यालयों से 257 राष्ट्रीय स्वयं सेवकों नें एवं 14 कार्यक्रम अधिकारियों के साथ पंजीकरण किया एवं कार्यशाला में भाग लियाः-

o राजकीय महाविद्यालय सफीदों से कार्यक्रम अधिकारी-डा0 जयविन्द्र शास्त्री

o राजकीय महाविद्यालय जीन्द से कार्यक्रम अधिकारी -डा0 शिव कुमार, श्री0 अमन श्रीमति मोनिका

o चै0 छोटूराम महाविद्यालय जीन्द से कार्यक्रम अधिकारी-डा0 सतकुमार

o राजकिय महाविद्यालय नरवाना से कार्यक्रम अधिकारी, श्री जयपाल

o राजकिय महाविद्यालय जुलाना से कार्यक्रम अधिकारी, डा0 संजय कुमार

o राजकिय महाविद्यालय जुलाना से कार्यक्रम अधिकारी, कुमारी मीना

o हिन्दू कन्या महाविद्यालय जीन्द से, श्रीमति आरती

o सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, उचाना मण्डी से, श्रीमति सुमन

o सनातन धर्म कालेज आॅफ एक्जूकेषन से कार्यक्रम अधिकारी, डा0 सुरेन्द्र कुमार

o सरला मेमोरियल राजकिय महिला महाविद्यालय सफीदों से कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमति नेहा

o चै0 रणबीर सिॅह विश्वविद्यालय जीन्द एन0एस0एस युनिट,1 से डा0 नवीन कुमार

o चै0 रणबीर सिॅह विश्वविद्यालय जीन्द एन0एस0एस युनिट,11 से डा0 सन्दीप कुमार

o चै0 रणबीर सिॅह विश्वविद्यालय जीन्द एन0एस0एस युनिट,111 से कुमारी सुमन देवी

एनएसएस के संयोजक डॉ जितेंद्र कुमार ने अंत में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।