सी.आर.एस.यू. बना डिप्लोमा इन डिजिटल फॉरेंसिक शुरू करने वाला हरियाणा का सबसे पहला विश्वविद्यालय

September 26, 2023

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के डिप्लोमा इन डिजिटल फॉरेंसिक में आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2023 इसके लिए आवेदन करते समय गलतियों से बचने के लिए सभी को किया जागरूक

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद बना डिप्लोमा इन डिजिटल फॉरेंसिक शुरू करने वाला हरियाणा का सबसे पहला विश्वविद्यालय

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में डिप्लोमा इन डिजिटल फॉरेंसिक का कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसमें ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2023 है। आजकल साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, इसलिए इसकी रोकथाम एवं जांच के लिए बहुत से व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ रही है । परंतु योग्य व्यक्तियों के कम होने के कारण सभी शिकायतों की जांच समयानुसार नहीं हो पा रही। इसलिए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद  हरियाणा का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बना है जिसने इस विषय के प्रोफेशनल के साथ मिलकर डिप्लोमा इन डिजिटल फॉरेंसिक शुरू किया है ताकि डिजिटल एवं साइबर जांच में होने वाली देरी को समाप्त किया जा सके। इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% लेने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं । कुलपति डॉक्टर रणपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा समाज की सुरक्षा के लिए यह अनूठा कदम उठाया गया है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी अगले दो दिनों में अपना फॉर्म भरें। मेरिट लिस्ट फॉर्म में आवेदक के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तैयार की जाएगी। इसलिए विद्यार्थी अपना फार्म भरने में गलतियां करने से बचें।