जनसंचार विभाग मे समाचार लेखन पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन

November 23, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्विधालय मे जनसंचार विभाग मे समाचार लेखन पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे मीडिया विशेषज्ञ के रूप मे टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पत्रकार विजेंदर कुमार ने विद्यार्थियों को प्रिंटइलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया मे समाचार लेखन के गुर समझाए और उन्हें सम्बोधित करते हुए की आप लोग भविष्य मे एक अच्छे पत्रकार बनने वाले हैं और पत्रकार बनने के लिये आपके अंदर न्यूज़ सेंस का होना बहुत जरूरी है की आप किस न्यूज़ को कैसे जनता के सामने पेश कर सकते है  ताकि आपकी न्यूज़ समाज के लोगों सुचना और ज्ञान देने का कार्य करे और आपको समान्य ज्ञान की जानकारी भी होनी चाहिए जनसंचार का स्तर बहुत बड़ा है जिसके लिए आपके पास हर तरह की जानकारी होनी चाहिए न्यूज़ दो तरह की होती है सॉफ्ट न्यूज़ और हार्ड न्यूज़ जिसके बारे मे आपको जानकारी होनी चाहिए और अगर आपको कोई खबर किसी के द्वारा मिलती है तो आप को उसकी तह तक जाना होगा आपको किसी भी विषय पर वश्विक तौर पर सोचना चाहिए और उससे फिर खुद के अनुरूप लिखना चाहिए आपको अपनी न्यूज़ सेंस के द्वारा न्यूज़ के ट्रेंड को खोजना होगा कौन सा समाचार जनता की रूचि का हिस्सा बन सकता है हर पत्रकार की अपनी एक बीट होती है जिसके अनुरूप वो रिपोर्टिंग करता है और हर अख़बार के पेज पर एक विशेष विषय से सम्बन्धित खबरें चपटी है अगर आप कोई अख़बार देखो गे तो उसमे बिज़नस समाचार का पेज अलग होगा खेलों की न्यूज़ का पेज अलग होगा उन्होंने विद्यार्थियों को कहा की आपको समाचार को कवर करते समय डब्ल्यू और एक एच का ध्यान रखना है आपके लेख मे शुद्धताविश्वसनीयता,संतुलन और आपको शब्दों मे गहराई होनी चाहिए जब भी आप कुछ लिखें तो आपको अपने शब्दों को चेक करना चाहिए की उसमे किसी प्रकार की गलती तो नही है और आपको समाचार लिखते समय तत्वों का ध्यान रखना है क्युकी आपकी खबर बड़े स्तर लोग पड़ते है देखते हैं और मीडिया का कर्मचारी इसलिए कभी भीड़ का हिस्सा नही होता जब आप समाचार लिखते हैं आपको ध्यान रखना चाहिए की आप की श्रोता और दर्शक  तरह तरह के है इसलिए आपको सरल भाषा का प्रयोग करना चाहिए ताकि हर व्यक्ति उसको समझ सके और उन्होंने विद्यार्थियों को कई मीडिया के केस के बारे मे बताया विभागाद्यक्ष प्रोफ एस. के सिन्हा ने कहा की वह इस तरह के व्याख्यान जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए करवाते रहेंगे ताकि विद्यार्थी फील्ड को समझ सके और पत्रकारिता के क्षेत्र मे अच्छा कार्य कर सकें व्याख्यान मे जनसंचार विभाग के प्रभारी डॉ. बलराम के साथ शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे|