डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती

April 13, 2022

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती” के उपलक्ष में शिक्षा विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा 13 अप्रैल को “डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती” के उपलक्ष में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ. रीतु रानी द्वारा करवाया गया I
इस प्रतियोगिता के मुख्या वक्ता अभाविप के प्रान्त विश्वविद्यालय प्रमुख श्री नरेन्द्र नैन रहे और उन्होंने भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि उनके जीवन मूल्यों को अपनाकर छात्र किस प्रकार अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते है I
इस प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी प्रतिभागियों द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया I शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती सविता रानी व श्रीमती रोमी कादयान ने निर्णायक की भूमिका निभाई I प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रथम वर्ष के छात्र विक्रम का रहा, द्वितीय स्थान मनीष (प्रथम वर्ष) और तृतीय स्थान आरती (प्रथम वर्ष) का रहा I प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को शिक्षा विभाग द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया I
अंत में श्रीमती सुमन चौधरी (शोधार्थी) शिक्षा विभाग ने समस्त विभाग की ओर से सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद व्यक्त कियाI प्रतियोगिता का संचालन द्वितीय वर्ष के छात्र प्रिंस के द्वारा किया गया I
इस अवसर पर शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप नारा , शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ ऋतू रानी, सहायक प्राध्यापक श्री कपिल देव ,सहायक प्राध्यापिका श्रीमती सविता रानी, श्रीमती रोमी कादयान और शोधार्थी सुमन, सुदेश व विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे l