पराक्रम दिवस

February 4, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय एवं भारतीय शिक्षण मंडल युवा आयाम हरियाणा द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलसचिव महोदय प्रोफेसर लवलीन मोहन द्वारा की गई इस कार्यक्रम का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती के उपलक्ष में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया डॉ ज्योति श्योराण प्रांत संपर्क प्रमुख भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं परिचय प्रस्तुत किया गया इसके उपरांत श्रीमान दिलबाग शास्त्री गुरुकुल प्रमुख प्रांत प्रमुख द्वारा भारतीय शिक्षण मंडल का परिचय प्रस्तुत किया गया उन्होंने बताया कि भारतीय शिक्षण मंडल का ध्येय वाक्य राष्ट्रीय पुनरुत्थान के लिए प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक संपूर्ण शिक्षा को भारतीय मूल्यों पर आधारित भारतीय संस्कृति की जड़ों से पोषित तथा भारत केंद्रित बनाने हेतु नीति पाठ्यक्रम तथा पद्धति में भारतीयता को लाने के लिए आवश्यक अनुसंधान प्रबोधन प्रशिक्षण प्रकाशन और संगठन करना भारतीय शिक्षण मंडल का दिए है कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर ऋषि पाल आनंद अनुसंधान प्रकोष्ठ प्रमुख हरियाणा प्रांत ने बताया कि राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने से कोई सुभाष चंद्र बोस जी जैसा कोई विरला ही महान होता है बॉस ने 1920 में आई सी एस की परीक्षा में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था महात्मा गांधी जी जैसे महान व्यक्ति भी बोस के व्यक्तित्व से प्रभावित थे नेताजी का नारा था कि संपूर्ण स्वराज यही हमारा देश है सुभाष जी का व्यक्तिगत या परिवार के प्रति कोई भी इच्छा या स्वार्थ नहीं था प्रोफेसर लवलीन जी ने बताया कि भारत सरकार का सुभाष के प्रति सम्मान निश्चित ही एक सराहनीय कार्य है यह बदलता हुआ भारत है चीन पाकिस्तान आदि देशों को अब भारत के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने पर मजबूर होना पड़ेगा क्योंकि भारत के आदर्श भगत सिंह एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी जैसे व्यक्तित्व हैं भारत की विदेश नीतियों में परिवर्तन की तरफ कि यह एक संकेत है शोध में भारतीयता हो एवं प्रत्येक विषय में भारतीय साहित्य का समावेश हो शोध कार्य भारतीयता से प्रेरित है एवं कार्य उच्च गुणवत्ता एवं मानवीय मूल्यों से प्रेरित है क्योंकि अब विदेशी भी भारतीय मूल्यों को स्वीकार कर रहे हैं कार्यक्रम में सहभागी रहे प्रोफेसर विनय कपूर मेहरा कुलपति डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ विश्वविद्यालय सोनीपत श्री सुनील जी प्रांत मंत्री B.S.M. डॉक्टर पवन कुमार डॉ अनुपम भाटिया सुरेश नेम जी आयोजन समिति के सदस्य रहे डॉ वीरेंद्र कुमार पल्लवी कुमारी सुमन मंच संचालक कुमारी पल्लवी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ नरेश देशवाल द्वारा किया गया।