भौतिक विभाग के छात्र सचिन को गर्वनमेंट ऑफ आस्ट्रेलिया से मिली दो करोड़ की छात्रवृति

September 13, 2023

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के भौतिक विभाग के छात्र सचिन को गर्वनमेंट ऑफ आस्ट्रेलिया से मिली दो करोड़ की छात्रवृति

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के छात्र सचिन क अपने रिसर्च प्रोजेक्ट के आधार पर दो करोड़ की छात्रवृत्ति गर्वनमेंट ऑफ आस्ट्रेलिया द्वारा स्वीकृत हुई

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के भौतिक विभाग के छात्र सचिन जांगड़ा ने इतिहास रचकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। सचिन वर्ष 2019-2021 में विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में एम०एस०सी० का छात्र रहा है। विश्वविद्यालय में एम०एस०सी० द्वितीय वर्ष में रिसर्च प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाता है, जोकि मुख्य विषय के रूप में पढ़ाया जाता है। सचिन का अपने रिसर्च प्रोजेक्ट के  आधार पर यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में पीएच० डी० के लिए चयन हुआ, जिसके लिए सचिन कुमार को दो करोड़ की छात्रवृत्ति गवर्नमेंट ऑफ आस्ट्रेलिया द्वारा स्वीकृत हुई है। यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया का स्थान वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 88 है।

विश्वविद्यालय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह ने छात्र सचिन को बधाई दी और कहा कि वह भविष्य में विश्वविद्यालय के साथ जुड़ा रहे, जिससे विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले अन्य छात्रों के लिए भी सफलता के रास्ते खुलेंगे। कुलपति महोदय ने भौतिकी विभाग को भी इसके लिए शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ० लवलीन मोहन ने भी सचिन को शुभकामनाएँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ० आनन्द कुमार ने बताया कि सचिन शुरुआत से ही पढ़ने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में शामिल होता रहा है। सचिन को इससे पहले स्टेट लेवल साइंस-एग्जिबिशन में भी द्वितीय पुरस्कार मिला है। डॉ० आनन्द कुमार ने भी सचिन को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी भौतिक विभाग की तरफ से उनको पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। सचिन कुमार ने कहा कि उन्होंने अपना शोधकार्य डॉ० जसवीर दलाल के मार्गदर्शन में किया और अपनी सारी सफलता का श्रेय उन्हें दिया। जिस पर डॉ० जसवीर दलाल ने बताया कि सचिन अपनी मेहनत और लगन से कामयाब हुआ है। उनका कार्य तो केवल मार्गदर्शन का था जिसे उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया।

इस मौके पर डॉ० निशा व डॉ० सुनील रोहिला ने भी सचिन को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया।