मस्तिष्क से व्यवहार का होता है सीधा कनेक्शन- प्रो॰ राजबीर हुड्डा

October 21, 2023

मस्तिष्क से व्यवहार का होता है सीधा कनेक्शन- प्रो॰ राजबीर हुड्डा

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। प्रोग्राम का विषय मस्तिष्क व व्यवहार के संबंध में विद्यार्थियों को सूचित करना था। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर राजबीर हुड्डा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक ने शिरकत की। उनके विश्वविद्यालय पहुंचने पर विभाग के चेयरपर्सन डॉक्टर सुनील फौगाट व विभागाध्यक्ष डॉ अल्का सेठ ने उनका स्वागत किया।उन्होंने सभी एम॰ए॰ एवं डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं को मानव मस्तिष्क की संरचना के विषय में जानकारी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजबीर ने अपने वक्तव्य में बताया कि मस्तिष्क की कार्यप्रणाली किस प्रकार से हमारे व्यवहार को प्रभावित करती है। उन्होंने विद्यार्थियों को मस्तिष्क से संबंधित बीमारियों जैसे कि स्ट्रोक, ट्यूमर, हेमरेज के कारण मनुष्य के व्यवहार में आने वाले परिवर्तन को देखा जा सकता है। …उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक स्वस्थ मनुष्य भी मन से अवसाद ग्रस्त होकर स्वयं को शारीरिक रूप से अस्वस्थ महसूस करने लगता है। वहीं विभागाध्यक्ष डॉ अल्का सेठ ने विद्यार्थियों को बताया किस प्रकार बाहरी घटनाएं हमारे मस्तिष्क में लगे फिल्टरों से होते हुए उसमें स्टोर होती है फिर मन के भाव का निर्माण करती है।