महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित 37वें नॉर्थ वेस्ट जोन के इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन

February 21, 2024

महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित 37वें नॉर्थ वेस्ट जोन के इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने न केवल प्रतिभागिता दर्ज की अपितु विभिन्न विधाओं में पुरस्कार भी जीते। यह युवा महोत्सव 9 से 13 फरवरी को आयोजित किया गया था, जिसमें हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान के विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था।

सीआरएसयू ने इस महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सबसे वाहवाही भी पाई। यूनिवर्सिटी की तरफ से संगीत विभाग के छात्र विजय ने लाइट इंडियन वोकल में तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं स्किट विधा में टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा माइम और फॉक डांस में पांचवा स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय में पहुँचने पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कुलपति डॉ० रणपाल सिंह व कुलसचिव प्रो० लवलीन मोहन ने विजेताओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी। विजेता प्रतिभागी अब लुधियाना में होने वाले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर प्रो० एस० के० सिन्हा, निदेशक युवा एवं सांस्कृतिक विभाग डॉ० विजय, सहायक निदेशक डॉ० ममता ढांडा, डॉ० कविता, डॉ० कृष्ण, डॉ० वीरेंद्र आचार्य, डॉ० भावना, डॉ० संदीप इत्यादि मौजूद रहे।