विश्वविद्यालय की दो खिलाड़ियों को मिला भीम अवार्ड

June 27, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की दो खिलाडी कुमारी साक्षी (कबड्डी) व कुमारी रिम्पी (हैंडबॉल) को बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल हरियाणा सरकार ने भीम पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार भीम अवार्ड दे कर सम्मानित किया I
दोनों खिलाड़ियों को – भीम की कांस्य प्रतिमाI

- ब्लेजर
- टाई
- 5०००००/-
- 5०००/- मासिक पेंशन मिलती है,,

विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. रणपाल सिंह व कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने दोनों खिलाडियों को बधाई दी और डॉ. रणपाल सिंह जी ने बताया की दोनों खिलाडी सी आर एस यू से सम्बंधित एस डी एम एम, नरवाना की छात्रा है I

विश्वविद्यालय कुलगुरु ने बताया सी आर एस यू के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विगत आठ वर्षो से खेलो के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, जैसे की विश्वविद्यालय की छात्रा कुमारी रितु, कुमारी गुरमेल को भी वर्ष 2017 मे भीम अवार्ड मिल चूका है I उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय की चार छात्रा कुमारी मीनू, कुमारी प्रियंका, मोनिका कुमारी और मंजू कुमारी ने जूनियर एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप मार्च 2022 में गोल्ड मैडल प्राप्त किया व ये चारो खिलाडी अब वर्ल्ड जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग ले रही है I

इस वर्ष खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 2021 में सर्वाधिक मैडल जीतने में हरियाणा के विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान व भारतवर्ष के विश्वविद्यालयों में चौदहवां स्थान प्राप्त किया है I

उन्होंने बताया है की केवल आठ वर्ष पुराने विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का विषय है उन्होंने खेलों में विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सचिव खेल परिषद डॉ. नरेश कुमार देशवाल को बधाई दी I

उन्होंने बताया की भविष्य में भी सी आर एस यू के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते रहे इसके लिए जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक ट्रैक तेयार कराया जायेगा I