विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग, लोक प्रशासन विभाग, समाजशास्त्र विभाग और राजनीति विज्ञान विभाग द्वार आज अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन

April 10, 2024

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग, लोक प्रशासन विभाग, समाजशास्त्र विभाग और राजनीति विज्ञान विभाग द्वार आज अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय स्तर पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संपर्क विद्यार्थियों के उत्कृष्ट विकास में सहायक होगा।

विभाग प्रभारी डॉक्टर सुनील फोगाट ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी छात्र की शैक्षणिक प्रगति के बारे में माता-पिता और शिक्षकों के बीच कुशलतापूर्वक संवाद करने से छात्रों के प्रदर्शन में वृद्धि हो सकती है। इससे शिक्षकों को छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों की ओर सही दिशा में आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का बैठक में आना न केवल विद्यार्थियों के विकास की सकारात्मक सीढ़ी है बल्कि विभाग की प्रगति में भी सहायक होगा। बैठक में बातचीत करते हुए सभी को अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध हैं और छात्रों को इनका लाभ उठाना चाहिए तथा विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई I जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं I

विभागों के इंचार्ज डॉ० विजय कुमार, डॉ० राकेश सिंह कुमार, डॉ० मंजू राजेश, डॉ० अंजू रानी आदि ने बताया अभिभावक-शिक्षक बैठक सहयोग का एक ऐसा अवसर है, जिसमें माता-पिता अपने बच्चे के शैक्षणिक प्रदर्शन के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर सभी अभिभावकों ने अपने विचारों का आदान-प्रदान किया और विभाग के संदर्भ में अपनी-अपनी प्रतिपुष्टि प्रदान की जिससे विभाग निरंतर उन्नति कर सकें I अर्थशास्त्र विभाग के कुछ छात्रों के जिसमें शशि और गुर्जर शामिल है दोनों अभिभावक इस मिलन समारोह में आए और उन्होंने बताया कि हमारी बिटिया इस विश्वविद्यालय में आने के बाद पहले से काफी जिम्मेदार हो गई है। अभिभावक अनिल कुमार और सोनाक्षी देवी ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निर्देशन में बहुत से बच्चों ने यूजीसी नेट और जेआरएफ क्वालीफाई किया और अलग-अलग विभागों में बहुत से विद्यार्थियों का चयन भी हुआ। यह उनके लिए गर्व का विषय है

इस अवसर पर डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर रितु रानी, डॉ विक्रम, डॉक्टर नीलम सिंह, डॉक्टर पूनम, डॉ दीपिका, डॉ सुदेश, डॉ प्रीति और डॉ संदीप, डॉ रेखा, संतोष रानी, रीना रानी,
बलजीत, अशोक व मनोज भी उपस्थित रहे। सभी अभिभावकों ने विभागाध्यक्ष और सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया और कहा कि वे विभाग की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं और यह समारोह तालियों की गड़गड़ाहट और शिक्षक अभिभावक तस्वीर के साथ संपन्न हुआ।