विश्वविद्यालय खेल परिसर में आज ऑल इंडिया सर्कल स्टाइल महिला कबड्डी का दूसरे दिन का आयोजन

February 8, 2024

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय खेल परिसर में आज ऑल इंडिया सर्कल स्टाइल महिला कबड्डी का दूसरे दिन का आयोजन किया गया।
आज चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी सर्कल स्टाइल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि डॉ० निहाल सिंह, परीक्षा नियंत्रक, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया की खेल आज के वर्तमान परिवेश में रोजगार का उत्तम साधन है, खेल को व्यक्ति व्यवसाय के रूप में अपना सकता है। अच्छे खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार खेल पॉलिसी के तहत अच्छी जॉब, कैश अवार्ड्स, खेल अवार्ड आदि प्रदान करती है |

खेल परिषद के सचिव डॉ. नरेश देसवाल ने कहा कि  चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय खेल परिषद खिलाड़ियों के लिए खेल पॉलिसी के अंतर्गत विभिन्न सुविधाएँ देती है जैसे कि गोल्ड मेडलिस्ट को ₹35000 कैश अवार्ड, सिल्वर मेडलिस्ट को 30000 और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹25000 नगद पुरस्कार देती है। इसके अलावा भी विश्वविद्यालय जो खिलाड़ी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में भाग लेता है विश्वविद्यालय की तरफ से उसके लिए अलग से 15 से 20 लाख का स्पेशल बजट का प्रावधान है।विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को अच्छी खेल किट जिसके अंदर कैरी बैग, दो प्लेईंग किट, जूते, जुराब,  तौलिया आदि खिलाड़ी को देती है, जब वह अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। इस अवसर पर मनीराम जी, डॉक्टर प्रवीण, डॉक्टर रोहित, डॉक्टर जगपाल  मान, डॉक्टर जसबीर सुरा, डॉक्टर वीरेंद्र योग विभाग, डॉक्टर ज्योति, डॉक्टर पूनम, संदीप मोर व ऑफिशल्स आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार से हैं।
आज का पहला मैच भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय खानपुर और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय खानपुर की टीम 37/29 से विजेता रही। दूसरा मैच गोंडवाना यूनिवर्सिटी, गढ़चिरौली बनाम सी.डी.एल.यू. सिरसा के बीच हुआ जिसमें सी.डी.एल.यू. सिरसा 36/12 से विजेता रही। तीसरा मैच सी.आर.एस.यू. जींद बनाम माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय के बीच हुआ जिसमें सी.आर.एस.यू., जींद की टीम ने 30/20 से मैच जीता। चौथा मैच मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी बनाम एम.डी.यू. रोहतक  के बीच हुआ जिसमें एम.डी.यू. रोहतक की टीम 32/12 से विजेता रही। कल टूर्नामेंट के लीग मैच आयोजित किये जायेंगे।