विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

October 10, 2023

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

पहले दिन 10 अक्टूबर को लिटरेरी एंड फाइन आर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें भाषण, काव्य पाठ, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रंगोली एवं ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी शामिल हैं ।

प्रतियोगिता के दूसरे चरण में 11 तारीख को गायन, नृत्य, वाद्ययंत्र बजाना, हरियाणवी ट्रेडिशनल एवं मोनो एक्शन शामिल हैं ।

विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिताओं का है, विश्वविद्यालय में शिक्षण के अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक, नैतिक और बौद्धिक विकास होता है ।

विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन  ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा की विद्यार्थी इन सभी प्रतियोगिताओं में अपनी कला का उच्च कोटि का प्रदर्शन करें ।

इस कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. जसबीर सिंह, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

कार्यक्रम के को कन्वीनर डॉक्टर विजय कुमार, डायरेक्टर युवा एवं सांस्कृतिक निदेशालय,  कोर्डिनेटर डॉ. ममता ढांडा असिस्टेंट डायरेक्टर, युवा एवं सांस्कृतिक निदेशालय , कोर्डिनेटर डॉ. कविता असिस्टेंट प्रोफेसर म्यूज़िक एंड डांस रहेंगी ।