शिक्षा-विभाग ने फील्ड वर्क के तहत किया सोशल आउटरीच

May 27, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा-विभाग, के विद्यार्थियों ने 27 मई, 2022 को फील्ड वर्क के तहत गांव पांडू पिंडारा का शैक्षणिक भ्रमण किया I शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप नारा ने कहा कि इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को दिए गए सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक रूप से क्रियान्वित कर अनुभव प्रदान करना था I उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर सर्वे करने के लिए प्रोत्साहन भी दिया I सर्वप्रथम विधार्थियों ने राजकीय उच्च विद्यालय, पांडू पिंडारा का दौरा कर वहां की जानकारी प्राप्त की और यह पाया कि विद्यालय के प्रांगण में प्राथमिक व उच्च विद्यालय के अलग-अलग भवन है इस विद्यालय में लगभग 300 विद्यार्थी पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं I यह भी देखा कि उच्च विद्यालय का भवन पुराना है परंतु दीवारों पर स्लोगन व चित्र बने हुए हैं I प्राथमिक शिक्षा के भवन में 12 कमरों पर स्लोगन तथा गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों से संबंधित शिक्षण सामग्री अंकित की गई हैI स्कूल में मुख्य अध्यापिका सहित 12 अध्यापक व अध्यापिकाएं और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ कार्यरत हैंI विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान देखा कि वहां पीने के पानी के लिए बोरवेल की सुविधा भी है I विद्यालय में कंप्यूटर लैब है जिसमें 24 कंप्यूटर, एक प्रोजेक्टर और एक बड़ी स्क्रीन है I स्कूल में मिड डे मील के लिए रसोई घर की भी सुविधा है किंतु वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों को सूखा राशन ही वितरित किया जाता है I इसके अतिरिक्त छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं I इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सोम तीर्थ का भ्रमण किया वहां पर महंत जी से तीर्थ के संबंध में जानकारी प्राप्त की I महंत जी ने तीर्थ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि यह तीर्थ 5565 वर्षों से भी अधिक पुराना है और उन्होंने विभिन्न दृष्टान्तों के माध्यम से तीर्थ के महत्व का वर्णन किया I उन्होंने बताया कि भारत में बोधगया और पांडू पिंडारा तीर्थ ही ऐसे दो स्थान है जहां पित्र पिंडदान किया जाता है I इसलिए इस तीर्थ की बहुत अधिक मान्यता है और यहां पर मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है I तीर्थ पर अमावस्या के दिन मेला लगता है और सोमवती अमावस्या पर विशेष पूजा होती है I इसके पश्चात विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत के ऑफिस जाकर सरपंच के प्रतिनिधि से बात कर गांव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की विद्यार्थियों ने पीने के पानी की व्यवस्था, पानी की निकासी, बिजली, परिवहन, सफाई, स्वास्थ्य केंद्र, नरेगा, वितीय सहायता, प्रशासनिक सहायता आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कीI अंत में, विद्यार्थिओं ने कहा कि इस प्रकार का भ्रमण उनके ज्ञान को अनुभवजन्य बनाता है और उन्हें शोध से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं को संप्रयोजित करने में सहायक होता है I इस भ्रमण के दौरान विभाग के सभी विद्यार्थियों के साथ विभाग इंचार्ज डॉ रितु रानी, श्री कपिल देव, रोमी कादियान, सुमन, सुदेश और नरेंद्र जी साथ रहे I