सात दिवसीय शिविर का प्रारंभ

March 18, 2024

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की राष्ट्रीय सेवा योजना ने आज सात दिवसीय शिविर का प्रारंभ किया।
सुबह 9:00 बजे सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक पतंजलि योग भवन में उपस्थित हुए इसके पश्चात पंजीकरण किया गया और उन्हें छ: समूहों में विभाजित किया गया।

इन सभी समूहों को अलग-अलग नाम दिये गए, इसके बाद सभी बच्चों को आपस में परिचित करवाया गया। दोपहर पश्चात NSS कोऑर्डिनेटर डॉ० जितेंद्र कुमार ने नए बच्चों को प्रोत्साहित किया। डॉ० जितेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत बच्चों को समाज के प्रति जागरूक करने के लिए की गई थी। राष्ट्रीय सेवा योजना बच्चों को समय और अनुशासन के बारे में बताया और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थी जीवन के साथ-साथ राष्ट्र की सेवा छात्र जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है। इसमें तीनों यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० देवेंद्र कुमार यादव, डॉ० जगपाल मान और डॉ० सुमन पूनिया और स्वयंसेवक अभिषेक मौजूद रहे।