2nd Day North Zone Handball competition

March 12, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में नॉर्थ जोन हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी टीमों का संघर्स जारी रहा । दूसरे दिन भी एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले। सभी टीमों ने अपना दमखम दिखाया।

डिन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर एसके सिन्हा ने कहा कि आज भी सभी टीमें जीत के लिए जद्दोजहद कर रही है और अपना पूरा प्रयाश जित के लिए दिखा रही हैं आज भी कुछ मुकाबले बड़े रोमांचक रहे सभी खिलाड़ी इमानदारी से अपना खेल दिखा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश बंसल ने खिलाडियों को शुभकामनायें प्रेषित की | GDNU अमृतसर v/s PAU जालंधर को डॉ नितिन शहगल प्रधान खेल परिषद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने खिलाडियों को आशीर्वाद दिया | आयोजक सचिव खेल परिषद् विश्वविद्यालय, जींद डॉ नरेश देसवाल ने कहा कि जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ती जाएगी मुकाबले को रोमांचक होते चले जाएंगे सभी खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए दम लगा रहे हैं और अपना 100% अपनी टीम के लिए दे रहे हैं इस प्रतियोगिता में आगे हमें और भी कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।

चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय और एलपीयू फगवाड़ा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और आखिर में एलपीयू पकवाड़ा ने सीडीएलयू सिरसा को एक कड़े मुकाबले में 32-30 से हराया।

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में नॉर्थ जोन हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी टीमों का संघर्स जारी रहा । दूसरे दिन भी एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले। सभी टीमों ने अपना दमखम दिखाया।

डिन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर एसके सिन्हा ने कहा कि आज भी सभी टीमें जीत के लिए जद्दोजहद कर रही है और अपना पूरा दम दिखा रही हैं आज भी कुछ मुकाबले बड़े रोमांचक रहे सभी खिलाड़ी इमानदारी से अपना खेल दिखा रहे हैं। विश्वविद्यालय खेल निदेशक डॉ नरेश देसवाल ने कहा कि आज कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे जो भी टीम मैच जीतेगी वह आगे क्वालीफाई करेगी और जो टीम हारेगी वो इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी। जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ती जाएगी मुकाबले को रोमांचक होते चले जाएंगे सभी खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए दम लगा रहे हैं और अपना 100% अपनी टीम के लिए दे रहे हैं इस प्रतियोगिता में आगे हमें और भी कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।

चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय और एलपीयू फगवाड़ा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और आखिर में एलपीयू पकवाड़ा ने सीडीएलयू सिरसा को एक कड़े मुकाबले में 32-30 से हराया।

आज के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे:

1.एमडीयू रोहतक ने एमजेपी बरेली को 25-6 से हराया

2. सीसीएस मेरठ मे डीएवी जालंधर को 24-15 से हराया ।

3. पीएयू लुधियाना ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 20-7 से हराया।

4. एचपीयू शिमला ने एस जे यू उत्तराखंड को 20-9 से हराया।

5. एलपीयू फगवाड़ा ने सीडीएलयू सिरसा को 32-30 से हराया।

6. सीआरएसयू जींद ने मीरपुर विश्वविद्यालय को 19-13 से हराया जीजेयू हिसार ने सीसीएस मेरठ को 25-10 से हराया ।

इस अवसर पर डॉ अजमेर सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश बंसल, डॉ रोहित, डॉ परवीन, डॉ जसमेर, डॉ संगीता , डॉ राजेंदर, कोच चिराग ढांडा, अजमेर कोच संदीप मोर आदि मोजूद रहे।