37 वें ऑल इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय, जींद की टीम ने अपना परचम लहराया

April 2, 2024

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना में आयोजित 37 वें ऑल इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद की टीम ने अपना परचम लहराया।

28 मार्च से 1 अप्रैल, 2024 तक आयोजित इस युवा महोत्सव में पूरे भारत से 128 यूनिवर्सिटी के 2200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद ने भी भाग लिया था। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद ने नॉर्थ वेस्ट ज़ोन में स्किट और लाइट वोकल इंडियन विधा में नेशनल कोटा हासिल किया था। यह विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ है। लुधियाना में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में स्किट की टीम जिसमें पूनम, इंदु, निर्मल, रमनदीप, अंकित, मंजीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और लाइट इंडियन वोकल में संगीत विभाग के छात्र विजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों टीम का विश्वविद्यालय पहुँचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।

इस मौके पर कुलपति डॉ० रणपाल सिंह ने दोनों टीमों का विश्वविद्यालय पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया और जीत की बधाई दी और कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारी दोनों टीमों ने खूब मेहनत की और उनके साथ कंपनिस्ट् डायरेक्टर और को-ऑर्डिनेटर की मेहनत का नतीजा है। विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो० लवलीन मोहन ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की और भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर डायरेक्टर डी वाई सी ए डॉ० विजय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह के प्रयासों से विगत दो वर्षों में विश्वविद्यालय की कल्चरल टीम ने बहुत ऊँचाईयाँ हासिल की है, जिसमें पिछले वर्ष नॉर्थ वेस्ट कंपटीशन में विश्वविद्यालय ने भाग लिया और तीसरे स्थान पर रही। इस साल भी नेशनल यूथ फेस्टिवल में ब्रॉज और सिल्वर मेडल हासिल किया जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है। असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ० ममता ढांडा ने बताया कि विश्वविद्यालय की कल्चरल टीम नेशनल यूथ फेस्टिवल में हरियाणा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय लुधियाना में 29 मार्च से 1 अप्रैल तक चले नेशनल यूथ फेस्टिवल में मेडल लेकर आई है। यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही हर्ष और उल्लास का विषय है। इतने बड़े स्तर पर विश्वविद्यालय ने यह उपलब्धि हासिल की है जिसमें बच्चों ने पूरी मेहनत और लगन से इस प्रतियोगिता की तैयारी की और साथ में उनकी टीम और कंपनिस्ट ने भी बच्चों को इस मुकाम तक पहुँचाने में दिन-रात एक कर दिए।

इस अवसर पर डॉ० कविता, डॉ० कृष्ण कुमार, डॉ० वीरेंद्र कुमार, डॉ० सुमन पुनिया, डॉ० आनद, डॉ० संदीप कुमार, नरेन्द्र नैन, नवीन मलिक और मिस सुनीता आदि मौजूद रहे।