4th Day North Zone Handball competition

March 15, 2022

नॉर्थ जोन पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का चौथा दिन

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में नॉर्थ जोन पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन भी बहुत ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आज के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय स्टेट ऑफिसर डॉ अजमेर और फाइनेंस ऑफिसर श्री सतीश कुमार जी रहे।

इस मोके पर पूर्व रिटायर डीएसओ श्री मनीराम जी ने खिलाडियों को खेल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा की खेल जीवन का आधार है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, अपने खेल को ईमानदारी के साथ खेलना चाहिए और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। खेल से व्यक्ति का सर्वांगीन विकाश होता है। खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का सामाजिक, मानसिक व शारीरिक विकास होता है।

विश्वविद्यालय खेल निदेशक डॉ नरेश देसवाल ने बताया कि आज कुल चार मैच होंगे और जो भी टीम जीतेगी जिसके भी पॉइंट ज्यादा होंगे वो नंबर वन की पोजीशन के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी। आज सुबह के मुकाबलों की बात करे तो गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के बीच बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिला और खिलाड़ियों ने अपना पूरा दम दिखाया। हाफ टाइम तक दोनों टीमों के बीच एक अंक का फासला रहा। अगले हाफ में मैच पूरी तरह पलट गया और पटियाला विश्वविद्यालय ने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय को 33-26 के अंतर से मात दी। अगले मुकाबले में विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने सीआरएसयू जींद को 21-19 से हराया। सुबह के दोनों ही मुकाबले बहुत ही रोमांचक रहे। शाम के समय सीआरएसयू जींद और पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला का मैच भी बहुत रोमांचक हुआ।

इस मोके पर ,डॉ संगीता, डॉ वीरेंदर आचार्य, डॉ राजेंदर, कोच चिराग डांडा, अजमेर कोच, राजेश, राकेश, करमबीर कमांडो ऑफिसियल स्टाफ, संदीप मोर आदि मौजूद रहे।