Cross-Country

November 4, 2022

दिनांक 4 नवंबर 2022 को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में cross-country इंटर कॉलेज महिला व पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय खेल परिषद द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलसचिव प्रोफेसर लवली मोहन ने हरी झंडी दिखाकर किया ।प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे पुरुष वर्ग में आर .जी .एम.उचाना टीम प्रथम रही द्वितीय स्थान पर गवर्नमेंट कॉलेज सफीदों की टीम रही गवर्नमेंट कॉलेज जींद की टीम तृतीय रही ।
व्यक्तिगत पुरुष में परिणाम इस प्रकार रहे ।
मोहित एल.एन.टी .कॉलेज पानीपत प्रथम ।
दीपक यू.टी.डी
द्वितीय ।
अभिषेक आर. जी .एम .उचाना तृतीय रहे ।
महिला वर्ग में व्यक्तिगत परिणाम इस प्रकार रहे ।

कॉफी, एस.डी.एम.एम नरवाना प्रथम
अंजू , एस.डी.एम.एम नरवाना द्वितीय
और कुमारी सिमरन के एम जी सी नरवाना कॉलेज से तृतीय रहे । इस प्रतियोगिता में धावक महिला व पुरुष 10 किलोमीटर की दौड़ लगाता है प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए प्रोफेसर लवली इन मोहन ने कहा कि खेल से युवाओं में सामाजिक एकता व राष्ट्रीय भावना का भाव जागता है ।
प्रतियोगिता के अंत में पारितोषिक वितरण किया गया प्रोफेसर लवलीन मोहन ने विजेता खिलाड़ियों व विजेता टीमों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ नरेश देशवाल खेल निदेशक ,डॉ सुरेंद्र केएमजी कॉलेज नरवाना, डॉक्टर कृष्ण गवर्नमेंट कॉलेज जींद,डॉक्टर राजपाल,डॉक्टर सतीश, डॉक्टर राजेश बुरा,डॉक्टर नवीन ,डॉक्टर प्रवीण, मनीषा आदि टीम मैनेजर के रूप में उपस्थित रहे। ऑफिशियल में जसवंत कोच पंकज, मोहित, मनीषा ,साहिल ,सचिन ,शुभम ,प्रशांत ,आदि बीपीएड एमपीएड के स्टूडेंट स्वयंसेवक रूप से उपस्थित रहे।