Martyrs Day of Mahatma Gandhi

January 31, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक, सिक्योरिटी गार्ड व सफाई कर्मचारियों द्वारा परम आदरणीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने कैप्टन पवन खटकड़ कि प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विश्वविद्यालय स्टेट ऑफिसर डॉ अजमेर सिंह ने सभी कर्मचारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन के बारे में बताते हुए कहां की महात्मा गांधी जी पूरे राष्ट्र के पिता के उन्होंने देश की आजादी में अपना अहम योगदान दिया और युवाओं के साथ मिलकर देश को आजाद कराने में अपना अग्रिम योगदान दिया वह कई बार जेल भी गए और अंग्रेजों की अहिंसा का डटकर सामना किया और आजादी के लिए उन्होंने कई क्रांतिकारी वहम आंदोलन भी शुरू की है जिनके चलते देश के युवा जागरूक हुए और अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में उनका साथ दिया ऐसे महान शख्सियत को विश्वविद्यालय सलाम करता है और दिल से उन्हें नमन करता है। इस मौके पर डॉ नरेश देशवाल खेल निदेशक, डॉ जयपाल सिंह, सुरक्षा अधिकारी होशियार सिंह, कुलपति पीएस सुरेश कुमार, कुलसचिव पी ए उधम सिंह, कैंपस सुपरवाइजर समरजीत सिंह, नवीन मलिक आदि मौजूद रहे।