Extension Lecture

December 27, 2021

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के अंतर्गत रेड रिबन क्लब द्वारा एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया विषय ड्रग एब्यूज, स्वैच्छिक रक्तदान, स्वास्थ्य, स्वच्छता सफाई, एचआईवी एड्स आदि रहे। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉ राजेश कुमार एसडीएम उचाना एवं गरिमामय उपस्थिति रही। माननीय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन की रही। मुख्य अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजिका डीएसडब्ल्यू डायरेक्टर डॉ ज्योति श्योराण द्वारा किया गया। मंच संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ नवीन लडवाल द्वारा किया गया। पवन उपस्थिति प्रोफेसर रोशनलाल ज्यूरी सदस्य प्रतिभा खोज एवं डॉ पूजा व्यास, कुमारी पल्लवी सह निर्देशक डीडब्ल्यूएस, जयपाल राजपूतडॉ ममता ढांडाडॉ भावना, डॉ वीरेंद्र कुमार, कुमारी सुमन एवं रेड रिबन के सदस्यों की रही। मुख्य वक्ता डॉ राजेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेड रिबन क्लब का उद्देश्य स्वयं जागरूक होकर दूसरों में जागृति लाना है। स्वस्थ दिमाग स्वस्थ शरीर में निवास करता है हमें प्रत्येक दिन अपने दिमाग का सदुपयोग करना चाहिए स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है सभी करियर स्वस्थ शरीर से ही किए जा सकते हैं डिजिटल युग में हमें सोशल मीडिया का प्रयोग बड़ी समझदारी से करना चाहिए ना की अफवाह पिलानी चाहिए स्वयं भी भ्रांतिया से बचना चाहिए करोना महामारी से बचाव हेतु हमें वैक्सीननेशन स्वयं भी करवाना चाहिए एवं और अपने आस-पास के व्यक्तियों को भी वैक्सीननेशन लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए क्योंकि वैक्सीननेशन से ही नेशन बचेगा युवाओं को बाइक के साथ हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए क्योंकि हेलमेट में ही ब्यूटी है और यही हमारी ड्यूटी है। ड्राइविंग लाइसेंस सभी को बनवाना चाहिए मतदान करना ही राष्ट्र का निर्माण है युवाओं को अपने विषय के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की भी जानकारी होना आवश्यक है। नशा ही महावविनाश है किसी भी हालत में हमें एक बार भी नशा करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। मुख्य वक्ता ने पौधारोपण करने के प्रति प्रेरित किया। जीते जी रक्त दान जाते- जाते नेत्र दान राष्ट्रगीत से साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।