Painting Making Competition
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में आंतरिक शिकायत समिति द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का शीर्षक 'महिलाओं के खिलाफ कार्य स्थल पर हो रहे सामाजिक उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना ' था। इस प्रतियोगिता में 100 के करीब विद्यार्थियों ने कॉमर्स, इकोनॉमिक्स फिजिकल एजुकेशन, योग विज्ञान, ज्योग्राफी, मैनेजमेंट, फिजिक्स और केमेस्ट्री विभाग के विभिन्न विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी चित्रकारी दिखाते हुए सुंदर सुंदर पोस्टर बनाये और उनके माध्यम से औरतों पर हो रहे अत्याचार को दर्शाया और किस प्रकार से उनके खिलाप आवाज उठाई जाये जो की इस प्रतियोगिता का मुख्य शीर्षक था। इस प्रतियोगिता की अध्यक्ष डॉ शालिनी सिंह आंतरिक शिकायत समिति से रहे। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय कुलसचिव महोदया प्रोफेसर लवलीन मोहन और डीन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर एसके सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों के पोस्टर की तारीफ करते हुए आशीर्वाद दिया। इस प्रतियोगिता की संयोजिका डॉक्टर निशा डयूपा रहे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ विशाल वर्मा, डॉ विजय कुमार और डॉ अंजू रानी रहे । इस प्रतियोगिता में डॉ जितेंदर कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ सुनील रोहिल्ला, अंकित, अमित, रवीना, ज्योति, राहुल व सुखविंदर आदि मोजूद रहे