Samagra Shiksha Abhiyan in the context of “National Education Policy 2020”

February 15, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत आज एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के शिक्षा विभाग के सेवा निवृत प्रोफेसर आर. एस. यादव जी ने “ राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 के संदर्भ में समग्र शिक्षा अभियान ” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए l उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान की पृष्टभूमि पर प्रकाश डाला और इसके उदेश्यों के बारे में जानकारी दी l विभाग इंचार्ज डॉ. रीतु रानी ने विभागाध्यक्ष कि और से प्रो. राजेन्द्र सिंह यादव जी का स्वागत किया और वक्तव्य के लिए आमंत्रित कियाI
प्रो. यादव ने अपने वक्तव्य में समग्र शिक्षा अभियान कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा का सर्वभोमिकर्ण , राष्ट्रीय शिक्षा निति (1986), राष्ट्रीय साक्षरता मिशन 1988, DPEP(1993-94), MLLS, प्रोढ़ शिक्षा, CABE committee रिपोर्ट (1992), SSA (2001 -02) और RAMSA के बारे में अवगत करवाया I
प्रो. यादव ने केरल के अर्नाकुलम व कोटायम (1988 -89 ) में 100% साक्षरता के कारणों से अवगत करवाया I साथ ही विभिन्न देशों जैसे – वियतनाम, क्यूबा,ब्राजील व USSR में चले साक्षरता अभियानों पर प्रकाश डाला I उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के उद्देश्यों, घटकों व प्रावधानों के बारे में विधार्थियों को विस्तार से बतायाI समग्र शिक्षा अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभिन्न अभिवृतिक,शारीरिक व सामाजिक बाधाओं को दूर करके शिक्षा तक पहुँच सुनिश्चित करनी होगी I शिक्षा में सर्वभोमिकर्ण, लैंगिक समानता और समावेशी शिक्षा पर बल देना होगा I
अंत में श्रीमती रोमी कादयान ने समस्त विभाग कि और से प्रो. यादव का धन्यवाद व्यक्त कियाI
इस अवसर पर शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप नारा, डॉ ऋतू रानी, श्रीमती सविता रानी, श्रीमती रोमी कादयान और शोधार्थी सुमन, सुदेश व विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे l