Sports Event Village Nidani
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय कुश्ती (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता खेलगांव निदानी में शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा जी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर लवलीन मोहन शिरकत की। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 महाविद्यालयों (महिला व पुरुष) ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश बंसल उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुमन सचदेवा ने खिलाड़ियों को खेल की महत्त्व के बारे में बताया, खेल से व्यक्ति का सामाजिक मानसिक शारीरिक विकास होता है। खेल से व्यक्ति में राष्ट्रवाद की भावना पैदा होती है। अच्छे समाज का निर्माण अच्छे खिलाड़ी द्वारा किया जाता है। उन्होंने ने खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।
इस प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस तरीके से रहे। पुरुष रैसलिंग मे करण जीसी कॉलेज सफीदों ने सुखचैन गवर्नमेंट कॉलेज जींद को हराया तथा योगेश ने करण सफीदों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
60 किलोग्राम फाइनल में केएम कॉलेज नरवाना के रमन ने राजू कुमार गवर्नमेंट कॉलेज को हरा कर प्रथम स्थान हासिल किया।
72 किलोग्राम में आर जे एम कॉलेज उचाना के अंकुश ने प्रथम स्थान हासिल किया। 82 किलोग्राम मैं अंकित इन गवर्नमेंट कॉलेज सफेद दोनों ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस मौके पर खेल गांव निडानी गर्ल्स स्कूल प्राचार्य श्रीमती पूनम, खेल स्कूल बॉयज से श्री रामचंद्र शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉ राजेश बूरा डॉ राजपाल ढांडा डॉ कृष्ण शेओकंद, श्रीमती मीना मलिक, डॉ जसवीर पुनिया श्रीमती मूर्ति जागलान, श्री हरिओम, श्रीमती सुनीति, डॉक्टर रोहित, डॉ प्रेम सुंदर प्रिंसिपल दर्श कॉलेज गोहाना, डॉ जितेंद्र आदि मौजूद रहे।