Won Silver Medal in All India University Games
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद कराटे टीम ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरे भारत में द्वितीय स्थान हासिल किया है।
कराटे टीम के विश्वविद्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन, खेल निदेशक डॉ नरेश देशवाल व सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया और खेलो इंडिया के लिए सभी खिलाड़ियों और टीम कोच मुनीत बेरवाल व कृष्ण सिंगरोहा को शुभकामनाएं दी।
विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ नरेश देशवाल ने बताया कि सीआरएसयू जींद की टीम ने 14 से 17 मार्च तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में एकल वर्ग में दो रजत पदक व दो कांस्य पदक जबकि टीम वर्ग में रजत पदक जीता। टीम कोच मुनीत बेरवाल और कृष्ण सिंगरोहा के नेतृत्व में खेलते हुए राहुल ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, अंकुश ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, लक्ष्य ने 84 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक और हीतेंद्र ने 84 किलोग्राम से ऊपर के भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।
टीम इवेंट में कमलदीप, मनदीप, लक्ष्य, अक्षय, हितेंद्र, राहुल और अंकुश ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। सभी खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए हो गया है।